Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. लखीमपुर हिंसा केस: गृह राज्यमंत्री के बेटे और मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की थी जमानत

लखीमपुर हिंसा केस: गृह राज्यमंत्री के बेटे और मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की थी जमानत

आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी जेल ले जाया गया है। उन्हें सदर कोतवाल लखीमपुर की गाड़ी में बैठाकर गुपचुप तरीके से जेल ले जाया गया है और पीछे के गेट से उनकी जेल में एंट्री हुई है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 24, 2022 15:49 IST, Updated : Dec 16, 2022 6:56 IST
Ashish Mishra
Image Source : ANI Ashish Mishra 

Highlights

  • लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने सरेंडर किया
  • सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की रद्द की थी जमानत
  • आशीष मिश्रा गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं।

लखीमपुर: यूपी के लखीमपुर हिंसा केस में आरोपी आशीष मिश्रा ने CJM कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उन्हें लखीमपुर खीरी जेल ले जाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाल लखीमपुर की गाड़ी में बैठाकर आशीष मिश्रा को गुपचुप तरीके से जेल ले जाया गया है और पीछे के गेट से उनकी जेल में एंट्री हुई है। बता दें कि आशीष मिश्रा गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं और लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हैं। 

 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत रद्द कर दी थी। इससे पहले आशीष को इलाहाबाद कोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन उसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा को इलाहाबाद कोर्ट से मिली जमानत पर सख्त टिप्पणी की थी और सात दिन के अंदर सरेंडर करने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई सरेंडर की समय सीमा 25 अप्रैल को खत्म होने वाली थी। हालांकि आशीष ने 24 अप्रैल को ही सरेंडर कर दिया।  

क्या है पूरा मामला: दरअसल बीते साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कस्बे में हिंसा हो गई थी, जिसमें कई लोगों की जान गई थी। इस मामले में जांच करने वाली टीम ने सीजेएम अदालत में 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। इस मामले में मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं। उन पर ये आरोप है कि किसानों की मौत थार गाड़ी से कुचलकर हुई है और इस गाड़ी में आशीष मिश्रा सवार थे। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement