Highlights
- मेहंदी के काम की आड़ में लव जिहाद करते हैं मुस्लिम युवा- बीजेपी विधायक
- करवा चौथ को लेकर हिंदू महासभा की टीम बाजारों में उतरी थी
- मेहंदी कलाकारों के आधार कार्ड की जांच की जा रही है
Karwa Chauth Mehndi: आज देशभर में सुहागिनों का पर्व करवा चौथ मनाया जा रहा है। करवा चौथ के दिन सभी महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। बता दें कि करवा चौथ में मेहंदी लगाने का रिवाज है। सुहागिनों के लिए मेहंदी लगाना काफी शुभ माना जाता है। इस बीच हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है कि अगर कोई गैर-हिंदू युवक हिंदू महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाता हुआ पाया गया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि मेहंदी की दुकानें खोलने वाले मुस्लिम युवकों की मंशा अलग है और उनके दिमाग में लव जिहाद है।
'मेहंदी की आड़ में लव जिहाद'
उन्होंने आगे कहा, "मेहंदी के इस काम की आड़ में वे लव जिहाद करते हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं। हिंदू महिलाओं से मेरा अनुरोध है कि घर पर या हमारे समुदाय के सदस्यों द्वारा खोली गई दुकानों और ब्यूटी पार्लरों से मेहंदी लगवाएं।"
VHP ने खोले 13 मेहंदी स्टॉल
वहीं, विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने 13 मेहंदी स्टॉल खोले हैं और अपने सदस्यों को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि मुस्लिम पुरुष हिंदू महिलाओं को मेहंदी न लगाएं। वे मेहंदी कलाकारों के आधार कार्ड की जांच कर उनके विवरण की पुष्टि कर रहे हैं। हिंदू महासभा के सदस्य लोकेश सैनी ने कहा कि यह कदम हमारे भाइयों और बहनों को लव जिहाद के शिकार होने से बचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि हिंदू महिलाओं को उन स्टॉल मालिकों के पास जाना चाहिए, जो करवा चौथ के महत्व को समझते हैं।
बाजारों में उतरी हिंदू महासभा टीम
लोकेश सैनी ने कहा कि करवा चौथ को लेकर हिंदू महासभा की टीम बाजारों में उतरी थी। वहां युवा मेहंदी लगाते हुए दिखाई दिए जिसके बाद उन्होंने खुद ही आधार कार्ड दिखाया। उन्होंने कहा कि कोई भी जिहादी हिंदू बहन-बेटियों को मेहंदी लगाते हुए नजर नहीं आया है।