Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Kanpur Violence: हिंसा के मास्टरमाइंड जफर हयात से जुड़े बिल्डर हाजी वसी और जॉनी वाकर की इमारतें सील

Kanpur Violence: हिंसा के मास्टरमाइंड जफर हयात से जुड़े बिल्डर हाजी वसी और जॉनी वाकर की इमारतें सील

Kanpur Violence: पुलिस और विकास प्राधिकरण ने जाजमऊ इलाके में एक दबंग बिल्डर द्वारा बनाई जा रही अवैध इमारत को सील कर दिया है।

Edited by: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: June 12, 2022 23:18 IST
Kanpur Police and KDA seizes illegal property of Hazi Vasi- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Kanpur Police and KDA seizes illegal property of Hazi Vasi

Highlights

  • नूपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी पर हुई थी हिंसा
  • कानपुर में पुलिस और KDA की ताबड़तोड़ कार्रवाई
  • बिल्डर हाजी वसी और जॉनी वाकर की इमारतें सील

Kanpur Violence: उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुछ दिन पहले ही नूपुर शर्मा के कथित विवादित टिप्पणी को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस प्रशासन के साथ-साथ कानपर विकास प्राधिकरण (KDA) भी फुल एक्शन मोड में आ गया है। पुलिस और कानपुर विकास प्राधिकरण ने मिलकर कानपुर में बनी अवैध इमारतों को तोड़ने और सील करने का काम तेजी से जारी रखा है। इसी क्रम में जाजमऊ इलाके में दबंग बिल्डर द्वारा बनाई जा रही अवैध इमारत को सील कर दिया गया।

दबंग बिल्डर हाजी वसी की बिल्डिंग सीज

इसी क्रम में पुलिस और विकास प्राधिकरण ने जाजमऊ इलाके में एक दबंग बिल्डर द्वारा बनाई जा रही अवैध इमारत को सील कर दिया है। जाजमऊ के सिद्धनाथ इलाके में केडीए प्रवर्तन की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची थी ताकि वहां कोई बाधा उत्पन्न न हो। इसके बाद यहां बन रही हाजी वसी की अवैध बिल्डिंग को KDA ने सीज कर दिया। 

हयात जफर से संबंध की जांच कर रही पुलिस

हालांकि पुलिस और KDA की कार्रवाई के इस एक्शन मोड में कई और अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त किया गया है। इसमें सलीम उर्फ जॉनी वाकर की भी कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बिल्डिंग सीज की गई है। हालांकि केडीए प्रवर्तन टीम के अधिकारियों का कहना था कि जाजमऊ की बिल्डिंग का जफर हयात से संबंध है या नहीं, ये पुलिस की जांच का विषय है। इसपे पुलिस बेहद गहनता पूर्वक आगे की विस्तृत जांच कर रही है।

प्रयागराज के जावेद पंप के घर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिला प्रशासन और पुलिस ने मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चलाया। जावेद पंप शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शहर के अटाला और करेली क्षेत्र में पुलिस पर पथराव की घटना में मुख्य आरोपी है। मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप का करेली में अवैध रूप से निर्मित दो मंजिला बंगला रविवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement