Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Kanpur Violence: PFI के 3 सदस्यों के बैंक खातों की होगी जांच, हयात जफर हाशमी के संपर्क में थे आरोपी

Kanpur Violence: PFI के 3 सदस्यों के बैंक खातों की होगी जांच, हयात जफर हाशमी के संपर्क में थे आरोपी

उमर, नसीम अहमद और सैफुल्लाह इससे पहले दिसंबर 2020 में CAA के विरोध में हुई हिंसा के मामले में भी जेल भेजे गए थे।

Reported by: Vishal Pratap Singh @vishalpsing
Published : June 08, 2022 20:28 IST
Kanpur Violence, Kanpur Riots, Kanpur Violence Hayat Zafar Hashmi, Hayat Zafar Hashmi
Image Source : PTI Police conduct flag march in a locality, a day after clashes broke out between two groups over market shutdown, in Kanpur.

Highlights

  • पुलिस को कानपुर हिंसा मामले में विदेशी फंडिंग का शक है।
  • PFI के तीनों सदस्यों के सोर्स ऑफ मोटिवेशन का भी पुलिस पता लगा रही है।
  • पुलिस की जांच टीम ने बुधवार को क्राइम सीन को रीक्रिएट किया।

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के मामले में गिरफ्तार पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया ‘PFI’ के 3 सदस्यों के बैंक खातों की जांच होगी। उत्तर प्रदेश पुलिस कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) के मामले में गिरफ्तार उमर, नसीम अहमद और सैफुल्लाह के बैंक खातों की जांच करेगी। बता दें कि पुलिस को इस मामले में विदेशी फंडिंग का शक है। ये तीनों ही शख्स कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के संपर्क में थे। पुलिस की नजर इस बात पर है कि क्या इनके खातों में भारत के बाहर से पैसा आता था, और यदि आता था तो कहां से आता था।

CAA विरोधी हिंसा में भी भेजे गए थे जेल

उमर, नसीम अहमद और सैफुल्लाह इससे पहले दिसंबर 2020 में CAA के विरोध में हुई हिंसा के मामले में भी जेल भेजे गए थे। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन तीनों को मोटिवेशन कहां से मिलता था। बता दें कि जफर हाशमी की संस्था को काफी पैसे भेजे गए थे। हाशमी की संस्था का खाता 2019 में एक प्राइवेट बैंक में खोला गया था। 30 जुलाई 2019 को 3 करोड़ 54 लाख रुपये जमा किए गए थे। सितंबर 2021 में खाते से 98 लाख रुपये एक साथ निकाले गए थे। खाते से कई बार ट्रांजैक्शन हुआ था, और इस अकाउंट में अभी भी 1.27 करोड़ रुपये मौजूद हैं। 

अब तक 54 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
कानपुर हिंसा के मामले में अब तक 54 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बुधवार को कानपुर दंगे की जांच के लिए SIT और फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंची थी। जांच टीम ने क्राइम सीन को रीक्रिएट किया और फोटोग्राफी के साथ पूरे इलाके का मुआयना किया। फॉरेंसिंक टीम ने दादा मियां, नई सड़क और चंद्रेश्वर हाता का दौरा किया। बताया जा रहा है कि फॉरेंसिक टीम को अब कुछ इलाकों से टूटे हुए सीसीटीवी कैमरे, कई जगह पथराव के निशान, कुछ जगह पत्थर भी मिले हैं। 3 जून को नई सड़क, यमीमखाना, चंद्रेश्वर हाते के आसपास पथराव हुआ था।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement