Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. कन्नौज: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर DGGI की छापेमारी खत्म, जानें- मिले पैसे और सोने को किसके हवाले किया गया

कन्नौज: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर DGGI की छापेमारी खत्म, जानें- मिले पैसे और सोने को किसके हवाले किया गया

'समाजवादी इत्र' कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 29, 2021 7:54 IST

Highlights

  • पीयूष जैन के कब्जे से 194.45 करोड़ रुपये नकद, 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन जब्त किया गया
  • कारोबारी के पास से करीब 257 करोड़ की संपत्ति बरामद हुई है
  • अपने किये कारनामों को किया स्वीकार

लखनऊ: कई दिनों से लगातार कन्नौज और कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर चल रही छापेमारी खत्म हो गई है। इस बात की जानकारी बुधवार की सुबह डीजीआईआई की ओर से दी गई है।

डीजीजीआई के एडिशनल डायरेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया है कि कन्नौज में छापेमारी खत्म हो गई है। आगे उन्होंने कहा है, "हमें यहां से जो सोना मिला है उसे हमने डीआरआई को सौंपा है और बरामद 19 करोड़ कैस हमने SBI में जमा किया है। आगे की जांच जारी है।"

इस बीच व्यापारी पीयूष जैन के कब्जे से 194.45 करोड़ रुपये नकद, 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन जब्त किया गया है। डीजीजीआई ने सोमवार को जानकारी दी थी कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि बरामद की गई नकदी बिना टैक्स चुकाए माल की बिक्री से संबंधित है। डीजीजीआई ने आगे कहा कि उसने ऐसे 200 से अधिक नकली चालान भी जब्त किए हैं।

पिछले दिनों गिरफ्तारी के बाद इत्र कारोबारी पीयूष जैन को कानपुर में मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। GST इंटेलिजेंस ने पूछताछ के लिए पीयूष जैन की ट्रांजिट रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने DGGI की मांग को मानते हुए पीयूष जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट में पीयूष जैन को रिमांड में लेने की प्रक्रिया पर लंबी बहस चली थी। पीयूष जैन के पास से करीब 257 करोड़ की संपत्ति बरामद हुई है। 

 

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement