लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में गोमती नगर स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है। भारतीय रेलवे अपने स्टेशनों के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक तरीके से तैयार करने में लगा है, जिसमें गोमती नगर स्टेशन के भी रीडेवलपमेंट पर काम चल रहा है। भारतीय रेलवे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गोमती नगर स्टेशन के रीडेवलपमेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर आप लंदन की चकाचौंध भूल जाएंगे। रीडेवलपमेंट का ये काम बेहद शानदार दिखाई दे रहा है।
भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर कहा, 'नया रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर आकार ले रहा है! उत्तर प्रदेश के गोमती नगर रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट का काम जोरों पर है। कॉमर्शियल बिल्डिंग की नींव, ग्राउंड फ्लोर की छत के स्लैब, आर2 ब्लॉक की पहली मंजिल और दूसरी मंजिल का काम पूरा हो चुका है।'
केरल में भी कायाकल्प
इससे पहले रेलवे ने केरल के स्टेशनों के कायाकल्प को लेकर भी जानकारी दी थी। रेलवे ने ट्वीट कर कहा था कि केरल में प्रमुख स्टेशनों के लिए नया रूप! एर्नाकुलम जंक्शन रेलवे स्टेशन को भविष्य के बुनियादी ढांचे और अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ नया रूप दिया जाएगा। अग्रभाग को केरल के स्थानीय वास्तुशिल्प चरित्र को दर्शाने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा।