Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP: अवैध हथियार निर्माण कारखाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में पिस्तौल बरामद

UP: अवैध हथियार निर्माण कारखाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में पिस्तौल बरामद

जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की। शहर में अवैध तरीके से बन रहे हथियार कारखाने का भंडाफोड़ कर वहां से भारी मात्रा में पिस्तौल बरामद किए गए हैं।

Edited by: Bhasha
Published : January 02, 2022 7:38 IST
Ghaziabad Police busts illegal arms
Image Source : TWITTER/ GHAZIABAD POLICE गाजियाबाद पुलिस की स्पेशल टीम

Highlights

  • गाजियाबाद में अवैध हथियार निर्माण का काम चल रहा था
  • पुलिस की एक स्पेशल टीम द्वारा छापेमारी की गई
  • एक शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अवैध हथियार निर्माण का काम चल रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की। शहर में अवैध तरीके से बन रहे हथियार कारखाने का भंडाफोड़ कर वहां से भारी मात्रा में पिस्तौल बरामद किए गए हैं। पुलिस की एक स्पेशल टीम द्वारा छापेमारी की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी कि अवैध हथियार कारखाने में पूरी तरह से निर्मित 20 और अर्धनिर्मित 16 देसी पिस्तौल बरामद किए गए। जिले के विशेष अभियान दल (एसओजी) और जिले की भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस कारखाने का भंडाफोड़ किया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि माचरी चौक को पट्टी गांव से जोड़ने वाली सड़क पर अर्धनिर्मित इमारत में यह अवैध इकाई स्थापित की गई थी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि छापेमारी शुक्रवार-शनिवार की रात लगभग 2 बजे एक गुप्त सूचना पर की गई थी और परिसर से सुभाष खतीक नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। संभावना है कि इससे जुड़े अन्य लोगों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी।

गाजियाबाद पुलिस का वीडियो देखें-

बता दें, उत्तर प्रदेश के कई ठिकानों पर अलग-अलग विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। हालही में यूपी पुलिस ने एक कबाड़ी के ठिकानों पर छापेमारी की जहां पर चोरी की गई गाड़ियों को काटकर खपाने का काम किया जाता था। पुलिस को उस कबाड़ी के खिलाफ कई बार शिकायतें मिल चुकी थीं। वहां से करोड़ों की संपत्ति भी जब्त की गई।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement