Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. बाराबंकी जेल में मुस्लिमों के साथ हिंदू बंदी भी रख रहे रोजा, जेल प्रशासन भी कर रहा मदद

बाराबंकी जेल में मुस्लिमों के साथ हिंदू बंदी भी रख रहे रोजा, जेल प्रशासन भी कर रहा मदद

बाराबंकी जिला कारागार में सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम बंदियों के साथ 15 हिंदू बंदी भी रोजा रख रहे हैं। खास बात ये है कि इसमें जेल प्रशासन भी उनकी मदद कर रहा है। 

Edited by: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : April 22, 2022 16:12 IST
Hindu prisoners fasting along with Muslims in Barabanki jail
Image Source : BARABANKI JAIL Hindu prisoners fasting along with Muslims in Barabanki jail 

Highlights

  • जेल से आई सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल
  • मुस्लिम बंदियों के साथ हिंदू बंदी रख रहे रोजा
  • 15 हिंदू कैदी सुबह सेहरी और शाम को करते हैं इफ्तार

लखनऊ। बाराबंकी जिला कारागार में सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम बंदियों के साथ 15 हिंदू बंदी भी रोजा रख रहे हैं। खास बात ये है कि इसमें जेल प्रशासन भी उनकी मदद कर रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर बाराबंकी जेल में बंद 15 हिंदू कैदी रोजाना सुबह सेहरी और शाम के इफ्तार में शामिल हो रहे हैं और मुस्लिम कैदियों के साथ रोजा रख रहे हैं। 

रोजा रखने वाले मुस्लिम बंदियों के साथ तड़के सुबह तीन बजे उठकर कुछ हिंदू बंदी भी सेहरी करते हैं। जेल प्रशासन भी इसमें उनकी मदद कर रहा है और इन कैदियों को सेहरी और इफ्तार के लिए खजूर, दूध जैसे सभी जरूरत के सामान दिए जा रहे हैं। जेल में कुल एक हजार कैदी हैं। जेल प्रशासन की ओर से रोजा रखने वाले बंदियों को इफ्तार के समय खजूर, दूध, चाय समेत सभी जरूरी चीजें दी जा रही हैं। इसके अलावा जो बंदी जायकेदार व्यंजन खाना चाहते हैं, उन्हें व्यंजन भी उपलब्ध कराया जाता है। 

रमजान के महीने में हिंदू कैदी भी मुस्लिम कैदियों की तरह दिनभर रोजा रखते हैं और उनके साथ तड़के सुबह तीन बजे उठकर सेहरी करते हैं। जिला कारागार के जेलर आलोक शुक्ला ने बताया कि जेल में इस तरह मुस्लिम-हिंदू भाईचारा देखकर हमें खुशी होती है। उन्होंने कहा कि करीब 250 बंदी इस साल रोजा रख रहे हैं, जिसमें 15 हिंदू बंदी भी शामिल हैं और इन सभी के लिये एक वक्त के भोजन की व्यवस्था की गई है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement