Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP News: आम का रस पीने से दूल्हा समेत 25 बाराती बेहोश, गांव में मचा हड़कंप

UP News: आम का रस पीने से दूल्हा समेत 25 बाराती बेहोश, गांव में मचा हड़कंप

UP News: आगरा के एक गांव में गई बारात में शामिल करीब 25 बाराती वहां से आने के बाद शनिवार की सुबह सोकर नहीं उठे। जब उन्हें झकझोर कर देखा गया तो वे सभी बेहोश मिले।

Edited By: Akash Mishra
Published on: July 09, 2022 22:10 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : ANI Representational Image

Highlights

  • बेहोश व्यक्तियों को एंबुलेंस से तुरंत पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया
  • डाक्टरों के मुताबिक यह भोजन विषाक्तता का मामला है
  • CMO ने बताया फिलहाल सभी पीड़ित खतरे से बाहर हैं

UP News: मथुरा जिले से आगरा के एक गांव में गई बारात के दूल्हा समेत करीब 25 व्यक्तियों के कथित तौर पर आम का रस पीने के बाद बेहोश होने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को आगरा के एक गांव में गई बारात में शामिल करीब 25 बाराती वहां से आने के बाद शनिवार की सुबह सोकर नहीं उठे।  जब उन्हें झकझोर कर देखा गया तो वे सभी बेहोश मिले। उन्होंने कहा कि इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और तुरंत इस बारे में पुलिस व मुख्य चिकित्साधिकारी को सूचना दी गई। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पहले सभी व्यक्तियों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को बुलाकर सभी का इलाज शुरू कराया गया।

रात में भोजन के साथ आम का रस भी दिया गया था

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ.अजय कुमार वर्मा के मुताबिक फिलहाल सभी पीड़ित खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा, ''हमें सूचना मिली थी कि फरह थाना क्षेत्र के गांव परखम (बेरी) से शुक्रवार को नन्दू की बारात आगरा के नत्थू की गढ़ी गांव गई थी। कुछ बाराती वहां से रात में ही वापस गांव लौट आए थे, लेकिन जब वे लोग सुबह सोकर नहीं उठे तो उनके घरवालों को चिंता हुई। यह पाया गया कि वे सभी बेहोश हो गए थे।'' CMO ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद थोड़ा होश में आए एक बाराती घनश्याम ने बताया कि उन्हें रात में भोजन के साथ आम का रस भी दिया गया था। उसे पीने के बाद से ही नींद आने लगी थी। 

एंबुलेंस से तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया

डॉ.अजय कुमार वर्मा ने कहा कि सभी को एंबुलेंस से तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज अभी चल रहा है। इस बीच, पारिवारिक सूत्रों से पता चला कि दूल्हा भी रात में बेहोश हो गया था। वह अभी तक अपनी ससुराल आगरा में ही है तथा मथुरा वापस नहीं लौटा है। डाक्टरों के मुताबिक, यह भोजन विषाक्तता का मामला है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement