Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नोएडा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में बड़ी चूक, 15 पुलिसकर्मी रहे गैर-हाजिर

नोएडा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में बड़ी चूक, 15 पुलिसकर्मी रहे गैर-हाजिर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। इंडिया एक्सपो मार्ट के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इस मौके उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात किए गए 15 पुलिसकर्मी गैर-हाजिर पाए गए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: November 06, 2022 11:25 IST
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे वाटर वीक कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस की बड़ी चूक सामने आई। सुरक्षा में तैनात किए गए 15 पुलिसकर्मी गैर-हाजिर पाए गए। 

पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की जांच की, तो इसमें दो थाना प्रभारी, एक आईटी सेल में पोस्टेड निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक, छह हेड कांस्टेबल, चार महिला कांस्टेबल गैर-हाजिर पाए गए। सभी पुलिसकर्मी तय समय सीमा से बहुत लेट अपनी ड्यूटी पर पहुंचे। इन पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत देकर सभी की गैर-हाजिरी दर्ज की गई है।

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे 

उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर ग्रेटर नोएडा पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। इंडिया एक्सपो मार्ट के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा और एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय सुरक्षा को लेकर खुद मॉनिटर करते रहे। इस दौरान जब डीसीपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस फोर्स का निरीक्षण किया, तो पाया कि कुछ पुलिसकर्मी समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे।

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में वाटर वीक कार्यक्रम का उद्घाटन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था। समारोह के समापन के दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शिरकत की। समापन समारोह कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement