Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP में 3 नए कमिश्नरेट में आयुक्त तैनात, 3 जिलों के कमिश्नर बदले, देखें लिस्ट

UP में 3 नए कमिश्नरेट में आयुक्त तैनात, 3 जिलों के कमिश्नर बदले, देखें लिस्ट

यूपी में 16 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में स्थापित नए पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्तों की तैनाती किए जाने के साथ ही तीन रेंज व तीन जिलों में भी नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 29, 2022 12:24 IST, Updated : Dec 16, 2022 22:09 IST
योगी आदित्यनाथ
Image Source : FILE PHOTO योगी आदित्यनाथ

यूपी सरकार की ओर से गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट बनाने की घोषणा के बाद कमिश्नर के नाम पर कई कयास लगाए जा रहे थे। सोमवार देर रात इस पर विराम लग गया। यूपी सरकार ने सोमवार देर रात 16 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में स्थापित नए पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्तों की तैनाती किए जाने के साथ ही तीन रेंज व तीन जिलों में भी नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है। वहीं, गौतमबुद्धनगर व वाराणसी के आयुक्तों को बदला गया है।

पुलिस कमिश्नरेट में आइजी स्तर के अधिकारियों को मौका दिया गया है। अजय मिश्रा, डॉ. प्रीतिंदर सिंह और रमित शर्मा को क्रमश: गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं, गौतमबुद्धनगर में आइजी लक्ष्मी सिंह को पुलिस आयुक्त बनाई गई हैं, जबकि वाराणसी के नए पुलिस आयुक्त बीते दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे एडीजी अशोक मुथा जैन बनाए गए हैं।

लखनऊ, बरेली व प्रयागराज रेंज में नई तैनाती

गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात रहे आइजी तरुण गाबा को आइजी लखनऊ रेंज बनाया गया है। इसके अलावा बरेली व प्रयागराज रेंज में नई तैनाती की गई हैं। अयोध्या, बहराइच व मथुरा की कमान भी बदली गई है। पुलिस विभाग में जल्द अन्य अधिकारियों के तबादलों की भी तैयारी है। आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज कमिश्नरेट में जल्द अन्य नए अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी। 

आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट

  • अशोक मुथा जैन- एडीजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय- पुलिस आयुक्त वाराणसी
  • आलोक सिंह- पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर- एडीजी, डीजीपी मुख्यालय
  • ए.सतीश गणेश - पुलिस आयुक्त, वाराणसी- एडजी, डीजीपी मुख्यालय
  • लक्ष्मी सिंह- आइजी, लखनऊ रेंज- पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर
  • अजय मिश्रा- आइजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय- पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद
  • डॉ. प्रीतिंदर सिंह- आइजी, कारागार प्रशासन लखनऊ- पुलिस आयुक्त, आगरा
  • रमित शर्मा- आइजी, बरेली रेंज- पुलिस आयुक्त प्रयागराज
  • तरुण गाबा- सचिव, गृह विभाग- आइजी, लखनऊ रेंज
  • डा.राकेश सिंह- आइजी, प्रयागराज रेंज- आइजी बरेली रेंज
  • चंद्र प्रकाश द्वितीय- आइजी, एसएसएफ लखनऊ- आइजी, प्रयागराज रेंज
  • मुनिराज जी- एसएसपी गाजियाबाद- एसएसपी आयोध्या
  • प्रशांत वर्मा- एसएसपी अयोध्या- एसपी बहराइच
  • केशव कुमार चौधरी- एसपी बहराइच- अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त आगरा
  • शैलेश पांडेय- एसएसपी प्रयागराज- एसएसपी मथुरा
  • अभिषेक यादव- एसएसपी मथुरा- एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ
  • प्रभाकर चौधरी- एसएसपी आगरा- सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement