सहारनपुर: बहुजन समाज पार्टी के पूर्व MLC हाजी इकबाल और उनके भाई महमूद अली के खिलाफ जमीन कब्जाने का केस दर्ज हो गया है। इकबाल के बेटों और वकील पर पहले ही एक महिला से रेप के आरोप में केस दर्ज है और वे जेल में हैं। पुलिस द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मिर्जापुर थाने की पुलिस ने बसपा से MLC रहे हाजी इकबाल और उनके भाई पूर्व MLC महमूद अली के खिलाफ एक महिला की जमीन कब्जा करने और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
‘मिर्जापुर थाने में दर्ज हुआ है मामला’
पुलिस ने बताया कि इसी केस में इकबाल के 3 बेटों और वकील पर जमीन लौटाने के एवज में महिला से गैंगरेप करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने वकील जीशान को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इकबाल के 3 बेटे जावेद, अलीशान, अफजल और भाई पहले से ही जेल में हैं। सहारनपुर के SSP विपिन टाडा ने बताया कि महिला ने यह मामला मिर्जापुर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि हाजी इकबाल फिलहाल फरार हैं।
पीड़िता ने लगाया है गैंगरेप का आरोप
टाडा ने महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि उसने 2011 में एक जमीन मिर्जापुर पोल में खरीदी थी लेकिन 2012 में हाजी इकबाल, उसके भाई महमूद अली ओर बेटों ने उस जमीन पर कब्जा कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोप के मुताबिक 2016 में हाजी इकबाल के पुत्र जावेद, अलीशान ओर उसके वकील जीशान ने महिला को जमीन वापस देने के नाम पर एक यूनिवर्सिटी के पास स्थित एक ट्यूबवेल पर बुलाया ओर उसके साथ गैंगरेप किया।
‘आरोपी के वकील जीशान ने भी किया रेप’
SSP ने बताया कि इसके बाद धमकी देकर उसे फिर किसी और स्थान पर बुलाकर हाजी इकबाल के एक अन्य बेटे अफजाल और वकील जीशान ने फिर से उसके साथ गैंगरेप किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर गुरुवार देर रात मामला दर्ज कर लिया गया ओर शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में आरोपी वकील जीशान को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। वकील को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
‘हाजी इकबाल की तलाश की जा रही है’
टाडा ने बताया कि हाजी इकबाल अभी फरार है जबकि उसका भाई महमूद अली और तीनों बेटे जावेद, अलीशान और अफजल पहले से ही जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि हाजी इकबाल की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि हाजी इकबाल के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। टाडा ने बताया कि इन आरोपियों की धमकी के कारण उक्त पीड़िता का परिवार मिर्जापुर से पलायन कर यमुनानगर के एक गांव में जाकर रहने लगा था।
हाजी इकबाल के घर पर चला था बुलडोजर
बता दें कि हाजी इकबाल के घर पर योगी का बुलडोजर भी चल चुका है। पिछले दिनों हाजी इकबाल के खिलाफ विजिलेंस की जांच में शिकंजा कसा था। विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। हाजी इकबाल के खिलाफ 5 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब नहीं देने के आरोप में यह जांच शुरू हुई थी। इससे पहले मई में गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी और उनके सहयोगियों की करीब 128 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया गया।