Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी के प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

यूपी के प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा हुआ है। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हो गए है।

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Oct 27, 2022 11:40 IST, Updated : Oct 27, 2022 11:59 IST
 प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा
Image Source : ANI प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा हुआ है। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं। सीएम योगी ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है और उन्होंने प्रशासन को घायलों को उचित इलाज देने का निर्देश दिया है। मरने वालों में चार महिलाएं और एक बच्चा है। कार सवार सभी लोग प्रयागराज के शिवगढ़ से विध्यांचल दर्शन के लिए जा रहे थे।

मरने वालों में चार महिलाएं और एक बच्चा है

हादसा प्रयागराज के हंडिया टोल के पास हुआ। यहां एक बेकाबू टवेरा कार बिजली के खंबे से टकरा गई, जिससे कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य लोग घायल हो गए। मरने वालों में चार महिलाएं और एक बच्चा है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया  है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

सीएम योगी ने जताया दुख

हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने दुख जताया है। CMO ने ट्वीट किया, ''UP CM ने प्रयागराज में हुए सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को उचित उपचार देने का निर्देश दिया। डीएम व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए।''

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement