Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Farmer shot dead: मुजफ्फरनगर में किसान की गोली मारकर हत्या, गांव वालों ने लगाया जाम

Farmer shot dead: मुजफ्फरनगर में किसान की गोली मारकर हत्या, गांव वालों ने लगाया जाम

Farmer shot dead: मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना में बस अड्डे के पास एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार की रात हुई जब अज्ञात बदमाशों ने बस अड्डे के पास किसान सत्येंद्र कुमार (42) की गोली मारकर हत्या कर दी।  

Written by: Shashi Rai @km_shashi
Published : June 26, 2022 13:50 IST
Farmer shot dead in Muzaffarnagar
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Farmer shot dead in Muzaffarnagar

Highlights

  • मुजफ्फरनगर में किसान की गोली मारकर हत्या
  • फुगाना में बस अड्डे के पास एक किसान को गोली मारी
  • अज्ञात बदमाशों ने किसान सत्येंद्र कुमार की हत्या की

Farmer shot dead: मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना में बस अड्डे के पास एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार की रात हुई जब अज्ञात बदमाशों ने बस अड्डे के पास किसान सत्येंद्र कुमार (42) की गोली मारकर हत्या कर दी। फुगाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शरद चंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश की जा रही है। इस बीच, ग्रामीणों ने घटना का विरोध किया और तुरंत कार्रवाई की मांग को लेकर फुगाना में मेरठ-करनाल मार्ग पर जाम लगा दिया । बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा सका। 

बीते महीने भी एक किसान को मारी गई गोली

बीते महीने भी मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा माजरा बाग में सो रहे किसान सतपाल कश्यप (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तब पुलिस ने बताया था कि मृतक का मकान गांव के बाहर है। मकान के बराबर में ही बाग है। रात के समय किसान सतपाल अपने बाग में सो रहे थे, देर रात उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

शव खून से लथपथ मिला

सुबह सतपाल की पत्नी उसे जगाने बाग में पहुंची तो सतपाल चारपाई पर मृतक मिला। उसका शव खून से लथपथ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement