Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. पूर्व बीजेपी सांसद भारतेंद्र सिंह को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

पूर्व बीजेपी सांसद भारतेंद्र सिंह को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

बीजेपी सासंद ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले उन्हें एक अज्ञात नंबर से कई वीडियो कॉल आए।

Reported By : IANS Edited By : Vineet Kumar Published : Aug 19, 2022 18:44 IST, Updated : Aug 19, 2022 18:44 IST
Kunwar Bharatendra Singh, Kunwar Bharatendra Singh Blackmailed, Bijnor News
Image Source : PIXABAY प्रतीकात्मक तस्वीर।

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। भारतेंद्र ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि एक ‘अज्ञात महिला’ ने उन्हें ‘हनी ट्रैप’ में फंसाने की कोशिश की और उन्हें ‘ब्लैकमेल’ किया। उन्होंने कहा कि महिला ने वीडियो कॉल के जरिए यौन संबंध बनाने की मांग की थी। कुंवर भारतेंद्र सिंह ने बिजनौर के नजीबाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

‘महिला ने मुझसे यौन संबंध बनाने की बात कही’

बीजेपी सासंद ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘कुछ दिनों पहले मुझे एक अज्ञात नंबर से कई वीडियो कॉल आए। मैंने कई बार डिस्कनेक्ट किया लेकिन फिर भी मुझे बार-बार कॉल किया गया। बाद में मुझे वॉट्सऐप पर एक संदेश मिला, जिसमें कॉलर ने खुद को एक महिला बताया और मुझे फोन उठाने के लिए कहा। जब मैंने आखिरकार फोन उठाया, तो महिला ने मुझसे यौन संबंध बनाने की बात कही। मैंने तुरंत डिस्कनेक्ट कर दिया लेकिन मुझे एक और कॉल आया, जिसमें वह आपत्तिजनक स्थिति में थी।’

Kunwar Bharatendra Singh, Kunwar Bharatendra Singh Blackmailed, Bijnor News

Image Source : FACEBOOK.COM/KUNVARBHARATENDRAMPBIJNOR
अपने समर्थकों के बीच पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह।

‘मुझे मेरे चेहरे के साथ कुछ मॉर्फ्ड तस्वीरें भेजी गईं’
कुंवर भारतेंद्र सिंह ने आगे कहा, ‘मैंने फिर से कॉल को डिस्कनेक्ट किया, जिसके बाद मुझे मेरे चेहरे के साथ कुछ मॉर्फ्ड तस्वीरें भेजी गई।’ उन्होंने आगे आरोप लगाया कि महिला ने तस्वीरें लीक करने की धमकी देते हुए उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बिजनौर के एसपी दिनेश सिंह ने कहा, ‘पुलिस ने कुंवर भारतेंद्र सिंह की शिकायत के आधार पर आईटी अधिनियम की धारा 67 (अश्लील सामग्री प्रसारित करना) और आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच जारी है और हम आरोपी महिला का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’

Kunwar Bharatendra Singh, Kunwar Bharatendra Singh Blackmailed, Bijnor News

Image Source : FACEBOOK.COM/KUNVARBHARATENDRAMPBIJNOR
कुंवर भारतेंद्र सिंह 2019 के लोकसभा चुनावों में बीएसपी के मलूक नागर से हार गए थे।

‘अपने फोन पर कोई अनजान वीडियो कॉल न उठाएं’
एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने फोन पर कोई अनजान वीडियो कॉल न उठाएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह के घोटाले आम हैं और इससे जुड़ी महिलाएं ज्यादातर रात में वीडियो कॉल करती हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई कॉल रिसीव करता है तो उसकी तस्वीर वीडियो का हिस्सा बन जाती है। एसपी ने कहा कि बाद में गैंग के ये सदस्य रंगदारी मांगने के लिए उन्हें ब्लैकमेल करते हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement