Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 'डीजे और बैंड-बाजे वाली शादियों में निकाह न पढ़ाएं', मुस्लिम महासभा ने की काजियों से अपील

'डीजे और बैंड-बाजे वाली शादियों में निकाह न पढ़ाएं', मुस्लिम महासभा ने की काजियों से अपील

मुस्लिम महासभा के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि काजी ऐसी शादियों में भी निकाह पढ़वाने से परहेज करें जहां बैंड-बाजे के साथ बारात निकाली जा रही हो।

Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Published on: December 14, 2022 21:32 IST
DJ in Nikah, Band Baja in Nikah, Muslim Mahasabha, Muslim Mahasabha Qazi- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY मुस्लिम महासभा ने कहा कि काजी ऐसी किसी भी शादी में निकाह न पढ़वाएं जहां डीजे लगा हो।

गाजियाबाद: मुसलमानों के एक संगठन ने काजियों से अपील की है कि अगर किसी मुसलमान की शादी में डीजे या बैंड-बाजे बजें तो वहां निकाह न पढ़वाएं। मुस्लिम महासभा नाम के इस संगठन ने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी गुजारिश है कि वे लोगों को सादगी से शादी करने के लिए प्रेरित करें। संगठन का कहना है कि शादियों में बैंड-बाजा और डीजे फिजूलखर्ची है और मुस्लिम समाज को इन सब चीजों से परहेज करना चाहिए।

‘निकाह से पहले ही जानकारी ले लें काजी’

मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान ने बुधवार को एक लिखित बयान जारी कर काजियों से अपील की कि वे ऐसी शादियों में निकाह न पढ़ाएं जहां डीजे बज रहा हो। उन्होंने कहा कि काजी ऐसी शादियों में भी निकाह पढ़वाने से परहेज करें जहां बैंड-बाजे के साथ बारात निकाली जा रही हो। इमरान खान ने अपने बयान में कहा कि निकाह से पहले काजी यह जरूर पक्का कर लें कि दूल्हा या दुल्हन, किसी भी पक्ष द्वारा डीजे और बैंड-बाजा न बजाया जाए।

‘मुस्लिम परिवारों से लिखित गारंटी ली जाए’
खान ने कहा कि साथ ही दूल्हा-दुल्हन दोनों के ही परिवारों से इस बात की लिखित गारंटी ली जाए कि वे भविष्य में डीजे संस्कृति को बढ़ावा नहीं देंगे और अपने रिश्तेदारों को भी गाजे-बाजे और दिखावे से रोकेंगे। उन्होंने इस काम में उलमा और अन्य मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी सहयोग मांगते हुए उनसे गुजारिश की है कि वे मुस्लिम समाज को डीजे और बैंड-बाजे से दूर रहकर सादगी से शादी करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महासभा शादियों में फिजूलखर्ची का विरोध जारी रखेगी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement