Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. अमेठी से रिश्ते की बात कहने वालों ने सदन में नहीं उठाये उसके मुद्दे: स्मृति ईरानी

अमेठी से रिश्ते की बात कहने वालों ने सदन में नहीं उठाये उसके मुद्दे: स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी कई वर्षों तक तमाम समस्याओं से जूझती रही, मगर जिसको उसने चुनकर सदन में भेजा, वह चुपचाप बैठे रहते थे! जनता यहां सोचती थी कि आखिर हमारी बातें कब सदन में उठेगी।

Reported by: Bhasha
Published on: December 05, 2021 14:40 IST
smriti irani- India TV Hindi
Image Source : PTI अमेठी से रिश्ते की बात कहने वालों ने सदन में नहीं उठाये उसके मुद्दे: स्मृति ईरानी

Highlights

  • स्मृति ईरानी का पूर्व में अमेठी से सांसद रह चुके राहुल गांधी पर हमला
  • अमेठी से रिश्तों की दुहाई दी जाती रही पर यहां के लोगों की बात सदन में नहीं उठाई- स्मृति

अमेठी (उत्तर प्रदेश): केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने पूर्व में अमेठी से सांसद रह चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए रविवार को कहा कि अमेठी से पारिवारिक रिश्तों की दुहाई देने वालों ने यहां के विकास से जुड़े मुद्दों को संसद में नहीं उठाया। स्मृति ने तिलोई में बस अड्डे सहित पांच परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि अमेठी कई वर्षों तक तमाम समस्याओं से जूझती रही, मगर जिसको उसने चुनकर सदन में भेजा, वह चुपचाप बैठे रहते थे! जनता यहां सोचती थी कि आखिर हमारी बातें कब सदन में उठेगी।

उन्होंने कहा कि अमेठी से रिश्तों की दुहाई दी जाती रही पर यहां के लोगों की बात सदन में नहीं उठाई गई। स्मृति ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की काम के प्रति सक्रियता इस बात को प्रदर्शित करती है कि नौ महीने के अंदर तिलोई में एक भव्य बस अड्डा बनकर तैयार हो गया। तिलोई में मेडिकल कॉलेज बन रहा है और एक बड़ा ऑक्सीजन प्लांट भी यहां स्थापित हुआ है।’’

इससे पूर्व, केन्द्रीय मंत्री ने तिलोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक स्वास्थ्य मेले का भी उद्घाटन किया और मरीजों से मिलकर चिकित्सा सुविधाओं के विषय में भी जानकारी ली।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement