Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Cyber Crime Workshop: साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नोएडा पुलिस ने प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया

Cyber Crime Workshop: साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नोएडा पुलिस ने प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया

Cyber Crime Workshop: साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए गुरुवार को नोएडा पुलिस ने प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने की। इस कार्यशाला में नॉसकॉम Nasscom और AKS IT Services से आए एक्सपर्ट्स ने पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया।

Written By: Pankaj Yadav
Published : Aug 04, 2022 19:36 IST, Updated : Aug 04, 2022 19:42 IST
Cyber ​​Crime Workshop
Cyber ​​Crime Workshop

Highlights

  • साइबर क्राइम को लेकर नोएडा पुलिस का प्रशिक्षण कार्यशाला
  • साइबर अपराधों को लेकर एक्सपर्ट्स ने पुलिसकर्मियों को दिया प्रशिक्षण

Cyber Crime Workshop: साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए गुरुवार को नोएडा पुलिस ने प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने की। इस कार्यशाला में नॉसकॉम Nasscom और AKS IT Services से आए एक्सपर्ट्स ने पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया।

साइबर क्राइम पर लगाम लगाना ही हमारा उद्देश्य -पुलिस कमिश्नर

Cyber ​​Crime Workshop

Image Source : INDIATV
Cyber ​​Crime Workshop

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि साइबर अपराध वर्तमान में बड़ी चुनौती है। ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए पब्लिक अवेयरनेस बहुत जरूरी है। हमें खुद को सचेत रहने की जरूरत है। ऑनलाइन गतिविधियों को लेकर बिल्कुल सजग रहें और किसी के बहकावे में न आएं। हमारा उद्देश्य यहीं है कि साइबर अपराधों पर रोक और आने वाली शिकायतों का तुरंत निस्तारण हो। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑनलाइन खरीद वाले विज्ञापन व अप्रमाणित लिंक साइबर अपराध होने की तरफ इशारा करते हैं। इनसे हमें बच कर रहना होगा। हमें अनऑफिशियल वेबसाइट से कुछ भी नहीं खरिदना चाहिए। हमारा प्रयास यह है कि हम साइबर अपराध के प्रति पुलिस को अधिक सक्षम व दक्ष बनाएं और लोगों को भी साइबर अपराध के संबंध में अधिक जागरूक करें।

साइबर क्राइम को लेकर पुलिस को एक्सपर्ट्स की सलाह

Cyber ​​Crime Workshop

Image Source : INDIATV
Cyber ​​Crime Workshop

वहीं, साइबर एक्सपर्ट्स ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को होने वाले साइबर क्राइम पर पुलिस का पहला रिस्पांस क्या होना चाहिए इसे लेकर जानकारी दी। कार्यशाला में मुख्य रूप से पीड़ित की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उसे तुरंत मदद पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई। कुछ ऐसे टूल्स के बारे में भी जानकारी दी गई जिसकी मदद से पुलिस साइबर अपराधियों तक पहुंच सकती है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail