Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Crime News: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, हथियार और बाइक बरामद

Crime News: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, हथियार और बाइक बरामद

Crime News: इस बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर की अपाचे बाइक और सोने की चैन बरामद हुई। इस बदमाश ने 9 सितंबर को बिसरख और गाजियाबाद में महिलाओं से चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था।

Written By: Rituraj Tripathi @rocksiddhartha7
Published : Sep 12, 2022 13:32 IST, Updated : Sep 12, 2022 13:33 IST
Encounter- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Encounter

Highlights

  • नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
  • एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद
  • 9 सितंबर को बिसरख और गाजियाबाद में महिलाओं से चैन लूट की घटना को अंजाम दिया

Crime News: यूपी के नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है और उसके पास से हथियार, सोने की चैन और बाइक बरामद की गई है। दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 113 व चैन स्नेचरों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में लिसाडी गेट मेरठ निवासी चैन स्नेचर यामीन गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इस बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर की अपाचे बाइक और सोने की चैन बरामद हुई। इस बदमाश ने 9 सितंबर को बिसरख और गाजियाबाद में महिलाओं से चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था और 11 सितंबर की दोपहर सोरखा रेड लाइट पर केले खरीद रही महिला से भी अपने साथी के साथ चैन छीनने की घटना को अंजाम दिया गया था। 

गिरफ्तार बदमाश का साथी मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाश यामीन के खिलाफ एनसीआर क्षेत्र में 2 दर्जन से ज्यादा लूट के मुकदमे पंजीकृत हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है और उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement