Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP के सरकारी अस्पतालों में खत्म हो गई है कोरोना वैक्सीन, बूस्टर डोज के लिए लगी भीड़

UP के सरकारी अस्पतालों में खत्म हो गई है कोरोना वैक्सीन, बूस्टर डोज के लिए लगी भीड़

यूपी के अस्पतालों में टीके खत्म होने की भी खबर आ रही है। अधिकारियों ने कहा कि नई आपूर्ति होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। राज्य की राजधानी लखनऊ में 14 अस्पतालों में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: January 03, 2023 12:35 IST
बूस्टर डोज - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बूस्टर डोज

कोरोना वायरस पिछले तीन सालों में दुनियाभर के करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। कोविड-19 से करीब 67 लाख लोगों की जान जा चुकी है। देश में कोरोना संक्रमण से 5 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। भारत में कोविड वैक्सीनेशन अभियान के बाद संक्रमण के मामले पर काबू पाया गया है। हालांकि, चीन, जापान सहित कुछ अन्य देशों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। 

अस्पतालों में लोगों की बढ़ी भीड़

कोरोना के बढ़ते मामलों की रिपोर्ट के बाद देश में इन दिनों बूस्टर डोज के लिए अस्पतालों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में टीके खत्म होने की भी खबर आ रही है। अधिकारियों ने कहा कि नई आपूर्ति होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। राज्य की राजधानी लखनऊ में 14 अस्पतालों में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है।

टीकाकरण की पेशकश करने वाली सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं एसपीएम सिविल अस्पताल, एनके रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लोक बंधु अस्पताल और बलरामपुर अस्पताल हैं। सोमवार को निजी अस्पतालों में 96 लोगों को टीका लगाया गया, जबकि सरकारी अस्पतालों में आने वालों को एक सप्ताह बाद आने को कहा गया।

सरकार को अनुरोध भेजा गया

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने सरकारी केंद्रों पर टीके की अनुपलब्धता की पुष्टि की और कहा कि ताजा आपूर्ति के लिए सरकार को अनुरोध भेजा गया है। आंकड़ों के मुताबिक, राज्य की राजधानी में 18 साल और उससे अधिक उम्र के करीब 31 लाख लोगों ने अब तक बूस्टर डोज नहीं ली है। अधिकारियों ने कहा कि महामारी की गिरावट के बाद टीकों की मांग में भारी गिरावट आई है, इसलिए अस्पतालों ने नए ऑर्डर नहीं दिए।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement