Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Corona Cases: फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, नोएडा के एक स्कूल के 16 लोग कोविड पॉजिटिव

Corona Cases: फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, नोएडा के एक स्कूल के 16 लोग कोविड पॉजिटिव

नोएडा सेक्टर-40 स्थित खेतान पब्लिक स्कूल में टीचर और स्टूडेंट समेत 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोविड टेस्टिंग में 13 स्टूडेंट और 3 टीचर कोरोना संक्रमित पाए गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 11, 2022 20:33 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

देश में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। नोएडा सेक्टर-40 स्थित खेतान पब्लिक स्कूल में टीचर और स्टूडेंट समेत 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोविड टेस्टिंग में 13 स्टूडेंट और 3 टीचर कोरोना संक्रमित पाए गए।

गौरतलब है कि हाल ही में कोरोना केस कम होने के बाद स्कूल खोलने का फैसला लिया गया था। अब कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद एक बार फिर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने नए मामले सामने आने के बाद फिलहाल स्कूल बंद करने का फैसला किया था।

कोरोना केस सामने आने के बाद प्रशासन चिंतित-

उस दिन के लिए स्कूल बंद भी कर दिया गया है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत है? एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी, लेकिन इसे अनदेखा करना भी ठीक नहीं होगा। अब क्योंकि चीन में कोरोना का कहर लगातार जारी है और कई शहरों में लॉकडाउन भी लग गया है तो ये जरूर परेशान कर सकता है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement