Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 'मेट्रो सिटी कानपुर का जल्द होगा अपना एक एयरपोर्ट'- सीएम योगी

'मेट्रो सिटी कानपुर का जल्द होगा अपना एक एयरपोर्ट'- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर एयर कनेक्टिविटी से फिर जुड़ सके, इसकी कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही मेट्रो सिटी कानपुर का अपना एक एयरपोर्ट भी होगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 09, 2022 19:07 IST, Updated : Dec 09, 2022 19:13 IST
सीएम योगी(फाइल फोटो)
Image Source : PTI सीएम योगी(फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर में गंगा अविरल और निर्मल हो चुकी है। मेट्रो के दूसरे और तीसरे फेज का काम भी जल्द पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा कि दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक का केंद्र बिंदु कानपुर ही है। सीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन से कानपुर अत्याधुनिक सुविधाओं वाला शहर बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि कानपुर एयर कनेक्टिविटी से फिर जुड़ सके, इसकी कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही मेट्रो सिटी कानपुर का अपना एक एयरपोर्ट भी होगा।

सीएम योगी ने इतने करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कानपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर कानपुर में 388 करोड़ रुपए की लागत वाली 272 डवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। सीएम योगी ने कहा कि कानपुर कभी उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता था, न केवल यूपी के लिए बल्कि उत्तर भारत के नौजवानों और नागरिकों के रोजगार का भी यह एक माध्यम था, लेकिन 70 और 80 के दशक में कुछ लोगों की नजरें इस महानगर पर लगीं और यह अव्यवस्था, अराजकता, बंद होते उद्योगों का शिकार हो गया। 

उन्होंने कहा कि महानगर को पुरानी पहचान दिलाने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में अभियान को आगे बढ़ाया गया है, जिसमें सबसे पहले कानपुर महानगर की पहचान पूर्ण सलिला मोक्षदायिनी मां गंगा की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने के लिए प्रयास किए गए हैं।

'सीसामऊ नाले को बंद कर हमने उसे सेल्फी प्वांइट में तब्दील किया'

सीएम ने कहा कि नमामि गंगे का सबसे क्रिटिकल प्वॉइंट कानपुर को समझा जाता था। उन्होंने कहा कि लोग कहते थे कि कानपुर पॉल्यूशन पैदा कर रहा है, कानपुर का सारा सीवर गंगा जी में जाता है, गंगा जी कहीं भी आचमन तो दूर स्नान करने लायक भी नहीं हैं। लेकिन कानपुर में किए गए प्रयोग का रिजल्ट है कि प्रयागराज में भी गंगा अविरल और निर्मल बनी हुई है, इसके दो उदाहरण स्पष्ट हैं। पहला कानपुर के सीसामऊ नाले को पूरी तरह बंद करते हुए हमने उसे सेल्फी प्वॉइंट में तब्दील किया है। दूसरा, जाजमऊ के पास जहां एक भी जलीय जीव नहीं बचा था, आज गंगा में फिर से जलीय जीव दिखाई दे रहे हैं।

'सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही'

सीएम योगी ने कहा कि हम कानपुर को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बस सेवा पहले से ही कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कानपुर, अलीगढ़, आगरा, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट जैसे क्षेत्रों में डिफेंस कॉरिडोर से संबंधित नोड को लैंड बैंक और विकास के साथ जोड़ते हुए भारत के रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने का केंद्र बिंदु एक बार फिर से कानपुर बनेगा इसके लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। 

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement