Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. By Election Result: रामपुर और आजमगढ़ में मिली जीत पर सीएम योगी ने कहा- ये तय है कि 2024 में जीतेंगे यूपी की 80 में से...

By Election Result: रामपुर और आजमगढ़ में मिली जीत पर सीएम योगी ने कहा- ये तय है कि 2024 में जीतेंगे यूपी की 80 में से...

By Election Result: सीएम योगी ने कहा, 'पहले विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत और फिर विधान परिषद चुनाव और अब उपचुनाव में जीत इस बात पर जनता की मुहर है कि डबल इंजन की सरकार का सुशासन चल रहा है।' उन्होंने ये भी कहा कि जनता परिवारवादी और सांप्रदायिक दलों और नेताओं को स्वीकार करने वाली नहीं है। 

Written by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: June 26, 2022 17:15 IST
CM Yogi - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@MYOGIADITYANATH CM Yogi 

Highlights

  • आजमगढ़ में निरहुआ ने सपा के धमेंद्र यादव को 10 हजार वोटों से हराया
  • रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी ने सपा के आसिम राजा को 42,048 वोटों से हराया
  • इस जीत ने साल 2024 के लिए एक बड़ा संदेश दे दिया है: सीएम योगी

By Election Result: यूपी के रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत से बीजेपी उत्साहित है। इस जीत पर सीएम योगी ने कहा, 'ये डबल जीत डबल इंजन की सरकार की है और इस जीत ने साल 2024 के लिए एक बड़ा संदेश दे दिया है। ये जीत भाजपा के यशस्वी नेतृत्व और समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और डबल इंजन की भाजपा सरकार का परिणाम है।' सीएम योगी ने कहा, 'पहले विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत और फिर विधान परिषद चुनाव और अब उपचुनाव में जीत इस बात पर जनता की मुहर है कि डबल इंजन की सरकार का सुशासन चल रहा है।' उन्होंने ये भी कहा कि जनता परिवारवादी और सांप्रदायिक दलों और नेताओं को स्वीकार करने वाली नहीं है। जनता भाजपा के सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ है। सीएम ने ये भी कहा कि इन चुनाव परिणामों से ये साफ है कि भाजपा 2024 में यूपी की 80 में से 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। 

रामपुर में आजम खान को झटका, बीजेपी ने लहराया परचम

यूपी की रामपुर सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में सपा नेता आजम खान को बड़ा झटका लगा है और बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम लोधी ये चुनाव जीत गए हैं। घनश्याम लोधी ने इस चुनाव में सपा उम्मीदवार आसिम राजा को 42,048 वोटों से हराया है। गौरतलब है कि रामपुर को आजम खान का गढ़ माना जाता था, ऐसे में रामपुर का सपा के हाथ से निकलना एक बड़ी राजनीतिक हार है।

आजमगढ़ में भी बीजेपी की जीत 

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने अपना परचम लहराया है। आजमगढ़ से बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' चुनाव जीत गए हैं और सपा के धमेंद्र यादव 10 हजार वोटों से चुनाव हार गए हैं। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद निरहुआ ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जनता की जीत! आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया है। यह आपकी जीत है। उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने भाजपा को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, यह उसकी जीत है। यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है।'

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement