Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. BJP MLA Kailash Kharwar: सड़क हादसे में घायल हुए यूपी BJP विधायक, हालत नाजुक, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

BJP MLA Kailash Kharwar: सड़क हादसे में घायल हुए यूपी BJP विधायक, हालत नाजुक, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

मंगलवार रात बीजेपी विधायक कैलाश खरवार अपनी स्कॉर्पियो से अपने गांव साराडीह लौट रहे थे, तभी चकिया-मुगलसराय मार्ग पर गोनिया गांव के नजदीक उनकी कार सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई।

Written by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: June 08, 2022 15:47 IST
Car Accident- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Car Accident

Highlights

  • भाजपा कार्यकर्ता से मुलाकात कर अपने गांव साराडीह लौट रहे थे विधायक
  • उनकी एसयूवी घोलिया गांव के पास खड़े डंपर से जा टकराई
  • हादसे में विधायक, उनका गनर और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

BJP MLA Kailash Kharwar: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चकिया इलाके में बुधवार तड़के बीजेपी विधायक की एसयूवी एक खड़े डंपर से टकरा जाने से भाजपा विधायक कैलाश खरवार, उनके ड्राइवर और गनर और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। चकिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाश खरवार रघुनाथपुर में एक भाजपा कार्यकर्ता से मुलाकात कर अपने गांव साराडीह लौट रहे थे। उनकी एसयूवी घोलिया गांव के पास खड़े डंपर से जा टकराई।

बीजेपी विधायक समेत 4 लोग गंभीर रूप से

इस हादसे में बीजेपी विधायक खरवार समेत उनके ड्राइवर ओम प्रकाश, गनर अनिल सरोज और एक व्यक्ति संजय सिंह को गहरी चोट आई हैं। चारों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज
मंगलवार रात बीजेपी विधायक कैलाश खरवार अपनी स्कॉर्पियो से अपने गांव साराडीह लौट रहे थे, तभी चकिया-मुगलसराय मार्ग पर गोनिया गांव के नजदीक उनकी कार सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई। इस हादसे में कैलाश खरवार को गंभीर चोट आई है। टक्कर होते ही आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई और कार में सवार बीजेपी विधायक, उनके गनर और ड्राइवर को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement