Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Bijnour News: 4 दिन पहले घर से लापता हुए प्रेमी जोड़े की मिली लाश, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Bijnour News: 4 दिन पहले घर से लापता हुए प्रेमी जोड़े की मिली लाश, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Bijnour News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक प्रेमी युगल की लाश जंगल मिली है। पुलिस ने बताया कि जब वे वहां पहुंचे तो युवती की लाश पेड़ से लटकते हुए मिला, वहीं युवक की लाश बगल में ही पड़े हुए मिली। बताया जा रहा कि दोनो के रिश्ते से परिवार वाले काफी नाराज थे। पुलिस मामले की जांच हर नजरिए से कर रही है।

Edited By: Pankaj Yadav @pan89168
Published : Oct 09, 2022 17:28 IST, Updated : Oct 09, 2022 17:28 IST
4 days ago, the dead body of a loving couple who went missing from the house
4 days ago, the dead body of a loving couple who went missing from the house

Highlights

  • बिजनौर में एक प्रेमी युगल की लाश जंगल में मिली
  • 4 दिन पहले दोनों घर से लापता हो गए थे
  • दोनों के परिवार वाले रिश्ते को लेकर नाराज थे

Bijnour News: बिजनौर जिले के शिवाला कलां थाना क्षेत्र में चार दिन पहले अपने घर से लापता 18 वर्षीय युवती का शव रविवार को एक युवक के शव के साथ जंगल से बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी और कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) राम अर्ज ने कहा, ''आज सुबह पुलिस को एक चौकीदार ने सूचित किया कि शिवाला कलां थाना क्षेत्र के जंगल में एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला है और उसके पास एक युवक का शव पड़ा है।" उन्‍होंने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

दोनों के रिश्ते से खफा थे परिवार वाले

पुलिस ने युवक और युवती की पहचान शिवाला कलां थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी के रूप में की है। मृतक युवक की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है। महिला के लापता होने की शिकायत उसके पिता ने सात अक्टूबर को शिवाला कलां थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक महिला पांच अक्टूबर से लापता थी। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक और युवती अपने-अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध आपस में प्रेम करते थे। अधिकारी ने कहा कि "प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।'' ASP ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं के मद्देनजर मामले की जांच करेगी। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement