Highlights
- सीएम योगी ने कहा, “सपा सरकार के समय अराजकता ही उसका पर्याय था
- आजमगढ़ के लालगंज में 122.43 करोड़ रुपए की लागत से 37 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
- सीएम योगी बोले, 2017 के बाद हमारी सरकार ने गुंडागर्दी की कमर तोड़ी
नयी दिल्ली: अगले साल उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी समाजवादी पार्टी (सपा) पर जोरदार हमला बोला। सीएम योगी ने कहा, “सपा की सरकार के समय अराजकता ही उसका पर्याय हो गया था। देश के अंदर एक नारा चल रहा था कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो होगा कोई जाना-पहचाना गुंडा।“ आगे सीएम योगी ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी ने इसको (आजमगढ़) अपराधियों का गढ़ बनाकर यहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। पेशेवर अपराधी और माफिया जब निकलते थे तो गरीबों और व्यापारियों के मन में एक भय पैदा होता था कि पता नहीं किसके मकान और प्रतिष्ठान पर कब्ज़ा कर ले।“
सीएम योगी ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “पिछली सरकारों ने गरीबों और दलितों की जमीनों एवं व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर कब्जा करके जिस प्रकार की अराजकता पैदा की थी, वह किसी से छुपी नहीं है। वर्ष 2017 के बाद हमारी सरकार ने गुंडागर्दी की कमर तोड़ने का कार्य किया है।“
कोरोना महामारी के दौरान उपजे हालात का भी जिक्र करते हुए सीएम योगी अलीगढ़ से सपा सांसद पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कोरोना काल में जब भाजपा के सांसद व विधायक जनसेवा कर रहे थे, तब आजमगढ़ के सांसद नदारद थे। पता किया तो पता चला कि इंग्लैंड गए हैं। दूसरी बार पता किया तो मालूम हुआ कि ऑस्ट्रेलिया गए हैं। जनता ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जाने के लिए तो उन्हें नहीं चुना था!”