Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. भारत में मुसलमानों का हाल रोहिंग्या की तरह हो जाएगा, सरकार नहीं करेगी कार्रवाई- असदुद्दीन ओवैसी

भारत में मुसलमानों का हाल रोहिंग्या की तरह हो जाएगा, सरकार नहीं करेगी कार्रवाई- असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, भारत में मुसलमानों का हाल रोहिंग्या की तरह हो जाएगा। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में हुई धर्म संसद का भी जिक्र किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 05, 2022 13:14 IST
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
Image Source : PTI FILE PHOTO AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी

Highlights

  • मुसलमानों को बर्बाद करने की बातें करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता- ओवैसी
  • 57 की जंग में हमारे बुजुर्गों ने खून से सरजमीं को लाल किया था- असदुद्दीन ओवैसी
  • हमने सावरकर की तरह आज़ादी की भीख नहीं मांगी- असदुद्दीन ओवैसी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। यूपी के रण में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी भी नज़र आ रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी का एक भाषण चर्चा में हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'उत्तराखंड के हरिद्वार में जो धर्मसंसद के नाम पर मुसलमानों के खिलाफ बातें की गईं, उस पर आप अपनी खामोशी कब तोड़ेंगे? उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है।'

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'तुम निज़ाम की बात करते हो, उत्तराखंड में तो आपकी सरकार है और आप ही निज़ाम हो। आपके निज़ाम के तहत उत्तराखंड में धर्मसंसद होता है। पूरी बीजेपी की सरपरस्ती में उत्तराखंड में धर्मसंसद होता है। योगी की भरपूर हिमायत से धर्मसंसद में इस बात का ऐलान किया जाता है कि जिस तरह म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों को मुल्क से निकाल दिया गया। उसी तरह भारत के मुसलमानों का हाल करने की बातें की जाती हैं। कहा जाता है कि 20 लाख मुसलमानों का कत्ल कर दिया जाए।'

ओवैसी ने आगे कहा, 'आपको ये जानकर हैरानी भी नहीं होगी। मुसलमानों को बर्बाद करने की बातें करने वालों में एक को भी गिरफ्तार नहीं किया जाता। जो ज़हर उगल रहे थे वो उल्टा पुलिस के पास जाकर एफआईआर दर्ज करते हैं। वहां वो लोग मुस्कुराकर बात कर रहे थे। ये वो भारत नहीं है जिसे हमारे बुजुर्गों ने स्वीकार किया था। ये जो मौजूदा भारत है, ये वो भारत नहीं है जिसे 57 की जंग में हमारी बुजुर्गों ने खून से सरजमीं को लाल किया था। अगर हमने इस मुल्क को आजाद किया तो आज हमारे ही वतन में हमें धमकियां दी जाती हैं।'

उन्होंने कहा, 'हमने काला पानी की सजा काटी, आजादी के लिए संघर्ष किया। हमने सावरकर की तरह आज़ादी की भीख नहीं मांगी तो आज हमारे ही वतन में हमें धमकियां दी जाती हैं कि तुम्हारा कत्लेआम किया जाएगा, रोहिंग्या मुसलमानों की तरह तुम्हारा हाल कर दिया जाएगा। कौन से संविधान की मोहब्बत में तुम काम कर रहे हो कि एक को भी गिरफ्तार नहीं करते। बताओ नरेंद्र मोदी, अमित शाह आज तुम्हारे राज में मुसलमानों को धमकियां दी जा रही हैं। जेल में डालकर तुम हक की आवाज़ को दबा नहीं सकोगे। हमें भारत को बचाना है। इस भारत का कोई मज़हब नहीं है। ये भारत किसी का नहीं है, ये भारत सबका है।'

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement