Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मरीज को ले जा रही एंबुलेंस में कार ने मारी टक्कर, ग्रेटर नोएडा Expressway पर घने कोहरे के चलते हादसा

मरीज को ले जा रही एंबुलेंस में कार ने मारी टक्कर, ग्रेटर नोएडा Expressway पर घने कोहरे के चलते हादसा

एंबुलेंस एक मरीज को लेकर कानपुर देहात से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल जा रही थी। ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जा रही एंबुलेंस को एक ब्रेकर पर स्पीड कम होने से पीछे से आ रही इसी एंबुलेंस के साथ चल रही कार ने टक्कर मार दी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 13, 2023 12:43 IST, Updated : Jan 13, 2023 12:43 IST
एंबुलेंस और कार में...
Image Source : IANS एंबुलेंस और कार में टक्कर

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली-NCR में लगातार बढ़ रहे कोहरे की चपेट में आकर कई वाहनों का एक्सीडेंट हो रहा है। शुक्रवार को भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक एंबुलेंस और एक कार में टक्कर हो गई जिसमें 2 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस एक मरीज को लेकर कानपुर देहात से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल जा रही थी। ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जा रही एंबुलेंस को एक ब्रेकर पर स्पीड कम होने से पीछे से आ रही इसी एंबुलेंस के साथ चल रही कार ने टक्कर मार दी। कोहरे के कारण धीमी हुई एंबुलेंस को कार ड्राइवर ने नहीं देखा।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को किनारे कर यातायात की स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल्ली की ओर जाते समय एक एंबुलेंस की एक गाड़ी से टक्कर हो गई। दोनों काफी स्पीड में थे और बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण एक दूसरे को नहीं देख पाए। यह घटना थाना 142 इलाके की है।

एंबुलेंस और कार में टक्कर

Image Source : IANS
एंबुलेंस और कार में टक्कर

थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 168 एडवांट बिल्डिंग के सामने निमार्णाधीन अंडरपास के पास 90 वर्षीय रामस्वरूप सिंह गौर को एंबुलेंस से कानपुर देहात से मेदांता अस्पताल जा रहे थे, उनके साथ उनकी कार यूपी 77 क्यू 7900 चल रही थी। ब्रेकर पर एंबुलेंस की गति धीमी होने के कारण पीछे आ रही गाड़ी ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है।

एंबुलेंस और कार में टक्कर

Image Source : IANS
एंबुलेंस और कार में टक्कर

बताया जा रहा है कि इस घटना में 2 लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल इस एक्सीडेंट की वजह घने कोहरे को माना जा रहा है। सुबह-सुबह हुई इस घटना के बाद ऑफिस टाइमिंग आते-आते जाम लगने की संभावना को देखते हुए पुलिस जल्द से जल्द गाड़ियों को एक्सप्रेस वे से साइड करने में जुटी गई।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement