Highlights
- संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें लगाई गई हैं।
- टप्पल क्षेत्र को 4 जोन 8 सेक्टर में बांटा गया है।
- क्षेत्र में पूर्ण शांति बहाल हो गई है, फ्लैग मार्च भी हुआ है।
Aligarh News: ‘अग्निपथ’ भर्ती स्कीम से नाराज नौजवानों की आड़ में अलीगढ़ में अशांति पैदा करने की कोशिश को शुक्रवार को पुलिस ने नाकाम कर दिया। जिले के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में पूर्ण शांति बहाल कर दी गई है, फ्लैग मार्च भी किया गया है। उन्होंने कहा कि टप्पल क्षेत्र को 4 जोन 8 सेक्टर में बांटा गया है, अतिरिक्त पुलिस बल भी प्राप्त हुआ है और संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें लगाई गई हैं।
‘संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है’
अलीगढ़ के एसएसपी ने कहा, ‘30 संदिग्ध/उपद्रवी को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की जा रही है। पुलिस के द्वारा संगीन धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत किया जा रहा है। यदि कोई निजी व्यक्ति भी तहरीर देता है तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल की नजर है। कोचिंग संचालक, बाहरी तत्व, और स्थानीय पार्टीबंदी से ओत-प्रोत लोगों पर साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी के आदेश दे दिए गए हैं।’
‘जनपद में इस समय शांति है, हालात नियंत्रण में हैं’
SSP कलानिधि नैथानी ने आगे कहा, ‘जनपद अलीगढ़ में आज उपद्रव की जो सूचना प्राप्त हुई थी उसे फोर्स ने कंट्रोल में कर लिया है। पूरे क्षेत्र में शांति है और जगह-जगह फ्लैग मार्च भी कराया जा रहा है। वे प्रतियोगी नहीं थे। उन्हें भड़काने वाले उपद्रवी तत्वों, जिनमें कुछ लोकल भी थे और बाहरी भी थे, उनको चिन्हित किया जा रहा है और लगभग कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस समय यहां पूर्ण शांति है और सभी टीमें अपना काम कर रही हैं।’