Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, मुगल गार्डन का नाम बदले जाने पर कह डाली ये बात

अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, मुगल गार्डन का नाम बदले जाने पर कह डाली ये बात

अखिलेश ने कहा कि 'भाजपा के लोग किसी को भी स्वीकार नहीं कर सकते हैं।' उन्होंने सवाल उठाया कि 'ये भाजपा के लोग तय करेंगे कि किसे क्या करना है। मुगल गार्डन का नाम भाजपा तय करेगी?

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jan 29, 2023 16:21 IST, Updated : Jan 29, 2023 22:19 IST
अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला
Image Source : ANI FILE अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान रखे जाने पर बीजेपी को घेरते हुए सपा प्रमुख अखिलेश ने कन्नौज में कहा कि 'कल हो ये भी हो सकता है कि हमारा नाम भी अमृत कर दिया जाए।: अखिलेश ने कहा कि 'भाजपा के लोग किसी को भी स्वीकार नहीं कर सकते हैं।' उन्होंने सवाल उठाया कि 'ये भाजपा के लोग तय करेंगे कि किसे क्या करना है। मुगल गार्डन का नाम भाजपा तय करेगी? भाजपा को शर्म आनी चाहिए कि वो अपना काम नहीं कर पा रही है।'

इससे पहले कल शनिवार को भी अखिलेश यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया था। वे लखनऊ में गोमती नदी के किनारे पीतांबरा मंदिर में चल रहे मां पीतांबरा 108 महायज्ञ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। इस पर उन्होंने कहा था कि 'यहां यज्ञ में शामिल होने आया था मगर भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है। मुझे यहां पर कार्यक्रम में जिन लोगों ने बुलाया था, उनको भाजपा और RSS से धमकी मिल रही है। धर्म का कोई ठेकेदार नहीं होता है। BJP ने यहां गुंडे भेजे कि मैं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकूं।'

अखिलेश यहीं नहीं रुके, उन्होंने शनिवार को ये भी कहा कि बीजेपी के लोग हमारी पार्टी को निकृष्ट मानते हैं। बीजेपी को यह परेशानी है कि हम संत महात्माओं से आशीर्वाद प्राप्त करने क्यों जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अखिलेश यादव मां पीतांबरा 108 महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान अखिलेश यादव का हिंदू महासभा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। काले झंडे भी दिखाए।

ये भी पढ़ें

कर्ज में डूबे पाकिस्तान में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल और ऑफिस, जानिए क्यों लिया यह बड़ा फैसला?


सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, शिवपाल यादव को बड़ी जिम्मेदारी, जानिए आजम खान को क्या पद मिला

लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही विमान से टकराया पक्षी, बाल बाल बचे 180 यात्री, सुरक्षित लैंडिंग

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement