उन्नाव रेप केस: CBI ने BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश | 13 Apr 2018, 5:05 PMउन्नाव रेप केस की जांच कर रही सीबीआई ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है।
दारोगा ने थाने में हेड कांस्टेबल को सर्विस पिस्टल से मारी गोली, मौत
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीतनेवाली वेटलिफ्टर पूनम यादव के साथ मारपीट
उन्नाव केस के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को 7 दिन की न्यायिक हिरासत
उन्नाव रेप केस की जांच कर रही सीबीआई ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है।
एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद योगी सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया था जिसके बाद आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे सीबीआई की टीम लखनऊ के दफ्तर में पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने कल देर रात ही इस केस में तीन FIR दर्ज की थी। इसके बाद सीबीआई की टीम लखनऊ में एसएसपी ऑफिस गई।
कल ही सेंगर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इसके बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था और सीबीआई ने रात को ही विधायक सेंगर को गिरफ्तार कर लिया।
बोनट पर बैठा युवक हादसे का शिकार हो सकता था। एक हल्के से ब्रेक लगने पर युवक गाडी़ के नीचे आ सकता है लेकिन बीडीओ साहब के लिए ये मजाक था...
उन्नाव गैंगरेप केस और पीड़िता के पिता के हत्या के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच की उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश को मंजूर कर लिया है।
अंबेडकर की प्रतिमा को न सिर्फ लोहे के जाल में बंद कर दिया गया है बल्कि, ताला भी लगा दिया गया है, साथ ही यहां पुलिस की ओर से ड्यूटी भी लगी हुई है...
पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज कहा, ''माननीय विधायक जी के विरूद्ध जो बलात्कार का आरोप लगाया गया है...
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार के जवाब पर नाराजगी जताई है...
मार खाते-खाते वह युवक जमीन पर गिर जाता है फिर भी उस पर लाठियां बरसती रहती हैं। सात से आठ बदमाशों ने इस युवक पर एक दो नहीं कई बार लाठी चलाई। मारने वाले इस शख्स का नाम दानवीर है जो पुरानी रंजिश में इस युवक को अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा।
डीजीपी ने कहा कि विधायक पर सिर्फ आरोप लगे हैं, वो दोषी नहीं है। हालांकि यूपी पुलिस ने ये भी कहा कि पर्याप्त सबूतों के आधार पर कार्रवाई होगी। डीजीपी ने इस बात से भी इनकार किया कि वो विधायक कुलदीप का बचाव कर रहे हैं।
आरोपी विधायक और उनके गुर्गों के खिलाफ गैंगरेप और पीड़ित के पिता से मारपीट का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। सरकार ने रेप पीड़ित के परिवार को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिया है जबकि एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद कुछ और अफसरों पर गाज गिरी है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की आधी रात को तेज हवा के साथ भारी बारिश की वजह से ताजमहल के दक्षिणी गेट पर स्थित पिलर गिर गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बीते कुछ दिनों से आंधी और बारिश की खबरें हैं।
संपादक की पसंद