गौतमबुद्ध नगर में 97 तो गाजियाबाद में 151 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए सामने
उत्तर प्रदेश | 30 Jun 2020, 10:44 PMराजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
गाइडलाइंस में यह स्पष्ट किया गया है कि मेरठ मंडल के अतिरिक्त शेष संपूर्ण प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन निषिद्ध रहेगा।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 25 और लोगों की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण के 672 नए मामले सामने आए।
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 12 घंटे के अंदर एक छात्र सहित चार लोगों ने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक-2 व्यवस्था में विभिन्न गतिविधियों को भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित कराने के निर्देश देते हुए मंगलवार को कहा कि केन्द्र सरकार के प्रावधानों का अध्ययन करते हुए पूरी तैयारी के साथ इसे लागू किया जाए।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी के खिलाफ लखनऊ में विधानसभा का घेराव करने जा रहे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस विधायक दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पुलिस की कार्रवाई को दमनकारी और अलोकतांत्रिक बताया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शाहनवाज आलम को छुड़ाने के लिए हजरतगंज कोतवाली में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने देर रात लाठीचार्ज किया।
पिछले 24 घंटे में नोएडा में कोरोना वायरस के 53 नए मरीज सामने आए है और 211 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने मेधावी छात्रों से अध्य्यन, परीक्षा और भविष्यगत् उद्देश्यों को लेकर संवाद स्थापित किए। जिलाधिकारी से सम्मान पाकर मेधावी बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चों से जब पूछा गया कि भविष्य में क्या बनना है? तो एक सुर में जवाब मिला- ''डीएम बनना है और लोक सेवा करनी है’’।
चौहान ने बताया कि दोनों पति-पत्नी को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले एक और उपजिलाधिकारी कोविड-19 से ग्रसित हो चुके हैं। उनका इलाज ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा है।
फेफड़ों की गंभीर बीमारी से जूझ रही बरेली की एक छात्रा ने इस कहावत को चरितार्थ करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर से मिली सांसों के साथ हाई स्कूल की परीक्षा दी और उसे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया।
संपादक की पसंद