नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी सोसायटी से लूट की एक ऐसी घटना सामने आई है जो कि समझ से बाहर बनी हुई है। पोलियो ड्रॉप पिलाने के बहाने घर में अज्ञात चोरों ने लूटपाट की और 5 घंटे बाद सारा सामान दरवाजे के बाहर रख कर चले गए, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रथम दृष्टि से घर के ही व्यक्तियों की मिली भगत सामने आ रही है।
दरअसल बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अधीन आने वाली गौर सिटी सोसाइटी में मंगलवार को दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक फ्लैट में दरवाजा खटखटाया, उस वक्त परिवार में एक महिला और उसकी करीब 2 साल की बच्ची मौजूद थी। अज्ञात व्यक्तियों ने पीलियो ड्रॉप पिलाने की बात कही, लेकिन महिला ने मना कर दिया, फिर चोरों ने पानी पिलाने को कहा और घर में घुसकर चाकू की नोक पर सारा सामान लूट लिया। घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर तुरन्त पहुंच सोसायटी के दरवाजे को बंद कर दिया गया। हालांकि गेट से किसी अज्ञात व्यक्ति को एंट्री भी नहीं मिली।
हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन चोरी के ठीक 5 घंटे बाद चोरी हुआ सारा सामान वापस फ्लैट के दरवाजे पर रखा मिला है। हालांकि सोसाइटी की लिफ्ट में भी कोई आता जाता व्यक्ति नजर नहीं आया है और कोई संदिग्ध व्यक्तियों की भी चहल पहल नहीं देखी गई है।
मामले की जांच के लिए पुलिस ने सारा चोरी का सामान कब्जे में ले लिया है। एक पुलिस कर्मचारी के मुताबिक, लूट के इरादे से घर में जब घुसे तो इन्होंने परिवार के लोगों से कहा कि पोलियो ड्रॉप पिलाने आये हैं, हालांकि जब परिवार ने मना कर दिया तो इन्होंने पानी मांगा और घर में चोरी की, लेकिन हैरानी की बात यह है कि चोरी किया गया सामान घर के बाहर वापस रख दिया गया। घटना अभी संदिग्ध बनी हुई और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस घटना को लेकर एडीसीपी सेंट्रल नोएडा इलामारन ने बताया कि, मंगलवार को गौर सिटी 2 से फ्लैट में एक लूट की सूचना मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की और फुटेज भी खंगाले लेकिन कुछ नहीं मिला। वहीं चोरी का सामान करीब 5 घंटे बाद वापस पीड़ित के दरवाजे पर रखा मिला है। पुलिस ने चोरी के सामान को जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है।
(इनपुट- एजेंसी)