Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. जम्मू कश्मीर के बड़गाम से लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के बड़गाम से लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार किये गए आरोपी लश्कर के कमांडरों के संपर्क में थे और उन्हें आश्रय और परिवहन की सुविधाएं मुहैया करवा रहे थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 23, 2021 21:06 IST
Lashkar-E-Taiba Terrorists, Lashkar Terrorists Arrested, Budgam Lashkar Terrorists Arrested
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया।

Highlights

  • गिरफ्तार किये गए आतंकियों की पहचान मोहम्मद शफी गनई और जहूर अहमद चोपन के रूप में की गई है।
  • गिरफ्तार किये गए आरोपी लश्कर के कमांडरों के संपर्क में थे और उन्हें आश्रय और परिवहन की सुविधाएं मुहैया करवा रहे थे।
  • पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार किये गए आरोपी लश्कर के कमांडरों के संपर्क में थे।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े दो आतंकवादियों को बड़गाम के मागम इलाके से गिरफ्तार किया।’ प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किये गए आतंकियों की पहचान मोहम्मद शफी गनई और जहूर अहमद चोपन के रूप में की गई है।

‘मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई’

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार किये गए आरोपी लश्कर के कमांडरों के संपर्क में थे और उन्हें आश्रय और परिवहन की सुविधाएं मुहैया करवा रहे थे। प्रवक्ता ने कहा कि इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है। बता दें कि इससे पहले कश्मीर घाटी में बुधवार को 2 अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि एक पुलिसकर्मी हमले में घायल हो गया था। श्रीनगर के नवाकदल में आतंकियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में हुए हमले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गये।

बुधवार को हुई थीं आतंकी वारदातें
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'श्रीनगर के नवाकदल इलाके में शाम करीब 5 बजकर 55 मिनट पर आतंकवादियों ने रऊफ अहमद नामक व्यक्ति को उसके घर के निकट गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे यहां SMHS अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।’ अधिकारी ने कहा कि इस घटना के कुछ देर बाद हुई घटना में आतंकवादियों ने पुलिस एएसआई मोहम्मद अशरफ को बिजबेहरा अस्पताल के बाहर गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गए। ASI को उसी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर में एक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement