Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP में फिर कहर बनती जा रही महामारी, 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस

UP में फिर कहर बनती जा रही महामारी, 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस

पिछले 24 घंटों में राज्य के आजमगढ़, गोंडा, मेरठ, मुरादाबाद और कानपुर नगर में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,937 हो गई है।

Edited by: India TV News Desk
Published : January 11, 2022 22:58 IST
UP में फिर कहर बनती जा...
Image Source : PTI UP में फिर कहर बनती जा रही महामारी, 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 11,089 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के आजमगढ़, गोंडा, मेरठ, मुरादाबाद और कानपुर नगर में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,937 हो गई है। इस दौरान प्रदेश में 11,089 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 1829 नये मामले गाजियाबाद में आए हैं।

वहीं, गौतम बुद्ध नगर में 1680, लखनऊ में 1444 तथा मेरठ में 905 नए मामले आए हैं। हालांकि, इस अवधि में 543 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। राज्य में इस वक्त कोविड के 44466 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में 2,05,309 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक नौ करोड़ 50 लाख 58 हजार 609 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना रोधी टीकाकरण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 10 जनवरी को एक दिन में कुल 19,86,522 डोज दी गई, जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 5,00,140 डोज दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोमवार से बूस्टर डोज देना प्रारम्भ हो गया है। पहले दिन 59,696 डोज दी गई है। इस प्रकार अब तक कुल मिलाकर टीके की 21,59,61,175 डोज दी जा चुकी है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement