मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां पर करीब एक दर्जन युवकों ने एक युवक को बीच सड़क पर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसका हाथ युवक के बराबर से निकलते वक्त एक युवक से लग गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है। बीच सड़क पर युवकों द्वारा युवक की पीट-पीटकर हत्या करने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के बनत कस्बे में एक बस स्टैंड पर इंतजार कर रहे 24 वर्षीय एक व्यक्ति की शुक्रवार को 10 लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी।
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत के मेन बस स्टैंड का है, जहां पर समीर नाम के युवक को कुछ युवकों ने बीच सड़क पर बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। समीर का कसूर सिर्फ इतना था कि युवकों के बराबर से निकलते वक्त उसका हाथ एक युवक से टच हो गया था बस फिर क्या था मौके पर मौजूद युवक आपा खो बैठे और समीर की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। मृतक समीर टाटा मोटर्स में कार्य करता था और वह वहां से लौटने के बाद बस स्टैंड पर घर के लिए कुछ सामान लेने के लिए गया था, जिसके बाद पूरी घटना हो गई। मटक समीर के परिजनों का आरोप है कि जब समीर सामान लेने के लिए बस स्टैंड पर गया था तभी बस स्टैंड पर मौजूद करीब एक दर्जन युवकों ने उसके साथ मारपीट की और बीच सड़क पर ही उसको पैर की तरफ से उठाकर सड़क पर बार-बार पटका जिस कारण उसकी अस्पताल में मौत हो गई
फिलहाल, मृतक समीर के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने समीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है। आदिल (मृतक के परिजन) ने बताया समीर बस से उतरकर अपने घर पर आ रहा था कुछ गांव के दूसरी बिरादरी के लड़कों ने समीर को ऊपर से पटक-पटक कर मौत के घाट पहुंचा दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि गत शाम थाना आदर्श मंडी पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बा बनत में समीर नामक युवक का पूर्व के विवाद के चलते कुछ युवकों से झगड़ा हो गया है।पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में समीर को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहा चिकित्सको ने घायल युवक की गंभीर हालत के चलते उसे मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया।जहा बीच रास्ते ही समीर ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि अन्य 7 लोगो की गिरफ्तारी भी जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी।
शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने बताया कि 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से आठ के नाम रिपोर्ट में हैं। उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिश्रा ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़ित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। समीर के परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब वह घर वापस जा रहा था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।