लखनऊ। यूपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 17 जातियों को अनुसूचित जातियों की सूची में डाल दिया है। सरकार के इस फैसले से कहार ,कश्यप ,केवट ,मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिन्द, भर, राजभर, मांझी, तुरहा, गौड़, मछुआरा बाथम जैसी जातियों को फायदा होगा। ये सभी जातियां पहले OBC कैटेगरी में शामिल थीं।
सूबे के सभी जिलाधिकारियों को इन जातियों के परिवारों को प्रमाण दिये जाने का आदेश दिया जा चुका है। सरकार के इस फैसले से यूपी में सियासी गर्मी बढ़ सकती है। हालांकि अभी सपा और बसपा की तरफ से सरकार के इस फैसले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन राजनीतिक पंडितों का मानना है कि सरकार के इस फैसले से भाजपा को काफी फायदा मिल सकता है।