Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP: सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखा और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी

UP: सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखा और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी

यूपी में योगी सरकार ने सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखा खाने पर पाबंदी लगाने के साथ ही प्लास्टिक के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है।

IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 22, 2017 16:07 IST
Yogi
Image Source : PTI Yogi

नई दिल्ली: यूपी में योगी सरकार ने सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखा खाने पर पाबंदी लगाने के साथ ही प्लास्टिक के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है। यूपी सरकार के इस फैसले से अब राज्य के सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। 

देश-विदेश की खबरें जानने के लिए क्लिक करें

बताया जाता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ जब सचिवालय परिसर पहुंचे तो यहां उन्हें कई काफी गंदगी दिखी। जगह-जगह गुटखे और तंबाकू से परिसर गंदा नजर आ रहा था। गंदगी देखकर भड़के सीएम योगी ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद सीएम योगी ने सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखा पर पाबंदी लगाने का आदेश जारी दिया।

ये भी पढ़ें:

CM योगी ने दिये बूचड़खानों को बंद करने के आदेश

इससे पहले योगी अफसरों को स्वच्छता की शपथ दिला चुके हैं। उन्होंने सीनियर अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दिसंबर तक राज्य के सभी 30 जिले खुले में शौच से मुक्त हो जाने चाहिए। वहीं बूचड़खानों को बंद करने का आदेश भी दिया गया है। सीएम योगी ने अफसरों से पूरी कार्य योजना तलब की है। 

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement