इलाहाबाद: हेलिकॉप्टर में मंत्री, स्वागत में लग्जरी गाड़ियों का काफिला.. ना सीएम योगी की नसीहत की फिक्र थी और ना पब्लिक की परेशानी की कोई परवाह। मंत्री जी जब सड़क पर उतरे तो पूरा शहर ठप्प हो गया। 3 घंटे तक लोग हांफते-परेशान होते दिखे। ये उस मुख्यमंत्री के मंत्री का कारनामा है जो सबको सादगी से रहने की नसीहत दे रहे हैं। इलाहाबाद में मंत्री के काफिले में जमकर कानून की धज्जियां उड़ाई गईं।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
योगी राज में मंत्री नंदी की 'उड़ान'
मंत्री बने अभी 13 दिन ही बीते है कि पैर अभी भी ज़मीन पर नही पड़ रहे है और आसमान में हेलिकॉप्टर से उड़ रहे हैं। नंद गोपाल गुप्ता नंदी स्टांप, पंजीकरण नागरिक उड्डयन मंत्री है। मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने शहर आ रहे थे ऐसे में सड़क के रास्ते इलाके में आना रास नहीं आया। अपना रसूख दिखाने के लिए मंत्री जी सवार हो गए उड़नखटोले में यहां तक तो फिर भी ठीक था।
ये भी पढ़ें
- मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाने के लिये शरीफ ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
- मुलायम का अखिलेश पर हमला, कहा जो बाप का नहीं हुआ वो किसी का नहीं होगा
सादगी वाले योगी के नवाबी शौक वाले नंदी
जब काफिला शहर में दाखिल हुआ तब तो हद हो गई। नंदी के स्वागत में पुराने इलाहाबाद में 200 से ज्यादा लाउड स्पीकर लगाए गए थे वो भी ऐसे वक्त में जब बच्चों के बोर्ड एग्जाम चल रहा है। पूरा शहर मंत्री जी के जिंदाबाद के नारों से गूंज रहा था।
देखिए वीडियो-
लग्जरी कार पर सवार मंत्री, '2 घंटे तक पब्लिक परेशान'
कार की छत पर मंत्री के अलावा उनकी पत्नी भी सवार थीं जो शहर की मेयर हैं। जब पत्नी शहर की मेयर और खुद कैबिनेट मंत्री तो फिर सुरक्षा भी चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए इसलिए आगे-पीछे पैरा-मिलिट्री के जवान चल रहे थे जो सिक्योरिटी के लिए कड़ी मशक्कत करते दिखे। नंदी पूरे रास्ते लोगों का अभिवादन स्वीकार करने में मशगूल थे लेकिन काफिले के साथ दौड़ रहे कार्यकर्ताओं की वजह से पूरे शहर में हड़कंप था। बड़ी बात ये है कि नंदी से जब इस काफिले के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्हें इसमें कुछ गलत नहीं दिखा, विरोधियों की साजिश नजर आई।
नंद गोपाल गुप्ता 2014 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े थे लेकिन विधानसभा चुनाव से ऐन वक्त पहले बीजेपी में शामिल हो गए..
- नंदी पहली बार 2007 में बीएसपी के टिकट पर चुनाव जीते..
- मायावती की कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री का पद मिला था..
- 2007 में नंदी ने 15 करोड़ की संपत्ति का ब्यौरा दिया था..
- 2017 में नंदी ने अपनी प्रॉपर्टी 57 करोड़ रुपए बताई..
योगी कैबिनेट के सबसे अमीर मंत्री हैं नंदी
नंदी योगी कैबिनेट के सबसे अमीर मंत्री हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सभी मंत्रियों को सख्त हिदायत दी है कि सादगी से रहें। काफिले और हूटर के इस्तेमाल से बचें। ऐसा कुछ भी न करें जिससे आम आदमी को तकलीफ हो लेकिन नंदी जब पहली बार अपने शहर में आए तो ये सारे सुझाव ताक पर रख दिए गए। नंदी पर एक बार बम से जानलेवा हमला हो चुका है तब से अपनी सिक्योरिटी को लेकर काफी सतर्क रहते हैं लेकिन जब भी मौका मिलता है पैसे का जलवा दिखाने का मौका नहीं चूकते।