गोरखपुर: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जानेवाले को यूपी सरकार 1 लाख रुपये की मदद करेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग भी स्वास्थ्य के मानकों पर खड़े उतरते हैं और कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाना चाहते हैं उन्हें यह मदद सरकार मुहैया कराएगी।
इसके साथ ही उन्होंने कैलाश मानसरोवर भवन की योजना का भी ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा कि गाजियाबाद, नोएडा या लखनऊ में किसी एक जगह पर कैलाश मानसरोव भवन का निर्माण कराया जाएगा जहां से यात्री अपनी आगे की यात्रा शुरू कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को उन्होंने निर्देश दिया है कि 15 जून तक प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए। प्रदेश की किसी भी सड़क पर गड्ढा नहीं हो। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व और विकास की सोच की सराहना की।
ये भी पढ़ें:
CM योगी LIVE: 'विकास सबका होगा लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा'