Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 41 आईएएस अफसरों का किया तबादला

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 41 आईएएस अफसरों का किया तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन करते हुए 41 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।

India TV News Desk
Published on: April 18, 2017 15:01 IST
Yogi Government- India TV Hindi
Yogi Government

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आज राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन करते हुए 41 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग के सचिव तथा राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के निदेशक आशीष कुमार गोयल को इलाहाबाद का मण्डलायुक्त बनाया गया है। वह राजन शुक्ला का स्थान लेंगे, जिन्हें नागरिक सुरक्षा एवं राजनीतिक पेंशन विभाग के प्रमुख सचिव पद पर भेजा गया है। पंचायती राज विभाग के सचिव अमित गुप्ता को झांसी का मण्डलायुक्त बनाया गया है। वह के. राम मोहन राव का स्थान लेंगे जिन्हें आगरा मण्डल का आयुक्त नियुक्त किया गया है। राव को चंद्रकांत के स्थान पर भेजा गया है, जिन्हें राज्य मानवाधिकार आयोग लखनउ के सचिव पद पर भेजा गया है।(कश्मीर: देश की सबसे लंबी सुरंग पर उठने लगे सवाल)

चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव तथा सिफ्सा के अधिशासी निदेशक आलोक कुमार-तृतीय को चित्रकूट का मण्डलायुक्त बनाया गया है। वरिष्ठ आईएएस संजय अग्रवाल को ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए उर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर बरकरार रखा गया है।

नयी दिल्ली में तैनात उत्तर प्रदेश के स्थानिक आयुक्त प्रभात कुमार को मेरठ का मण्डलायुक्त बनाया गया है। साथ ही उन्हें ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विग्यान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार को देवीपाटन मण्डल के आयुक्त पद पर भेजा गया है। वह सुधीर कुमार दीक्षित का स्थान लेंगे जिन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव पद पर नयी तैनाती दी गयी है।

अगले स्लाइड्स में देखें पूरी लिस्ट....

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement