लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के गढचिरौली में हुए नक्सल हमले पर बुधवार को कहा कि हमारे 15 जवान शहीद हुए हैं तो बदले में 100 नक्सली और 100 आतंकी ढेर होंगे।
योगी ने उत्तर प्रदेश में हुई एक चुनावी जनसभा में कहा, ''यह लड़ाई पूरे देश की लड़ाई है और वीर जवानों के साथ 130 करोड़ देशवासी खड़े हैं ।'' उन्होंने कहा, ''हमारे 15 जवान शहीद हुए हैं तो बदले में 100 नक्सली और 100 आतंकवादी ढेर होंगे।''
योगी ने हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी। योगी ने कहा, ''महाराष्ट्र के कायराना नक्सली हमले में जांबाज जवानों की शहादत की खबर से मन में दुःख और रोष है।'' उन्होंने कहा, ''ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिजनों को संबल और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।''
योगी ने ट्वीट कर कहा, ''इन नक्सलियों और उनके शहरी पोषकों का समूल विनाश नितांत आवश्यक है और नया भारत यह सुनिश्चित करेगा।''
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने बुधवार को आईईडी विस्फोट किया जिसमें 15 सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई।