नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं, उन्होंने सोमवार को भाजपा के सिख समागम में कहा कि कश्मीर में जबतक हिंदू राजाओं का राज था तब तक वहां पर हिंदू और सिख समुदाय के लोग सुरक्षित थे। जैसे ही वहां पर हिंदू राजा का पतन हुआ, हिंदुओं का पतन भी शुरू हो गया।
इससे पहले शनिवार को भी योगी आदित्यनाथ ने कुछ इस तरह का ही बयान दिया था, दिल्ली में हुए अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन के दौरान उन्होंने आर्य समाज के लोगों को कहा था कि आर्य समाज कि संपत्ति पर अगर कोई कब्जा हुआ है तो वह उन्हें बताएं, उसे जल्द ठीक करवा देंगे। सीएम योगी ने यह भी कहा था कि सभी के लिए राष्ट्रधर्म सबसे बड़ा धर्म होना चाहिए, नक्सलवाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार एवं देश के विरुध आवाज उठाएं, मूकदर्शक बनकर नहीं रहें।
उन्होंने शनिवार को कहा था कि जिस तरह सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमला मामले में फैसला सुनाया है उसी तरह उसे राम मंदिर मुकदमे में भी फैसला सुनाना चाहिए। राम मंदिर मामले को भारत के लोगों की आस्था का मामला बताते हुए योगी ने कहा कि अयोध्या में मंदिर लोगों के दिलों में बहुत महत्व रखता है। योगी ने इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर सुप्रीम कोर्ट सबरीमला मामले में फैसला दे सकता है तो इसे राम मंदिर मुद्दे पर भी उसे अपना आदेश देना चाहिए। मैं कोर्ट से ऐसा करने का आग्रह करता हूं।'