Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. कश्मीर में हिंदू राजा के पतन के साथ हिंदुओं के पतन की हुई शरुआत: योगी आदित्यनाथ

कश्मीर में हिंदू राजा के पतन के साथ हिंदुओं के पतन की हुई शरुआत: योगी आदित्यनाथ

कश्मीर में जबतक हिंदू राजाओं का राज था तब तक वहां पर हिंदू और सिख समुदाय के लोग सुरक्षित थे: योगी

Edited by: India TV News Desk
Published : October 29, 2018 16:40 IST
Yogi Adityanath Statement at Sikh Samagam
Yogi Adityanath Statement at Sikh Samagam

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं, उन्होंने सोमवार को भाजपा के सिख समागम में कहा कि कश्मीर में जबतक हिंदू राजाओं का राज था तब तक वहां पर हिंदू और सिख समुदाय के लोग सुरक्षित थे। जैसे ही वहां पर हिंदू राजा का पतन हुआ, हिंदुओं का पतन भी शुरू हो गया।

इससे पहले शनिवार को भी योगी आदित्यनाथ ने कुछ इस तरह का ही बयान दिया था, दिल्ली में हुए अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन के दौरान उन्होंने आर्य समाज के लोगों को कहा था कि आर्य समाज कि संपत्ति पर अगर कोई कब्जा हुआ है तो वह उन्हें बताएं, उसे जल्द ठीक करवा देंगे। सीएम योगी ने यह भी कहा था कि सभी के लिए राष्ट्रधर्म सबसे बड़ा धर्म होना चाहिए, नक्सलवाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार एवं देश के विरुध आवाज उठाएं, मूकदर्शक बनकर नहीं रहें।

उन्होंने शनिवार को कहा था कि जिस तरह सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमला मामले में फैसला सुनाया है उसी तरह उसे राम मंदिर मुकदमे में भी फैसला सुनाना चाहिए। राम मंदिर मामले को भारत के लोगों की आस्था का मामला बताते हुए योगी ने कहा कि अयोध्या में मंदिर लोगों के दिलों में बहुत महत्व रखता है। योगी ने इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर सुप्रीम कोर्ट सबरीमला मामले में फैसला दे सकता है तो इसे राम मंदिर मुद्दे पर भी उसे अपना आदेश देना चाहिए। मैं कोर्ट से ऐसा करने का आग्रह करता हूं।'

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement