Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी की जनता से सीएम योगी की अपील, 12 बातों का पालन करने का किया आग्रह

यूपी की जनता से सीएम योगी की अपील, 12 बातों का पालन करने का किया आग्रह

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनता से कुछ खास अपील की है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 25, 2021 19:40 IST
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath
Image Source : PTI Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनता से कुछ खास अपील की है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से 12 बिंदुओं में अपील की है। बता दें कि, देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। 

बता दें कि, राज्य में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 35 हजार से ज्यादा नए मामले आए जबकि 208 और कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है। आप भी जानिए सीएम योगी ने लोगों से क्या अपील की है।

1. जब तक आवश्यक न हो घर से न निकलें।

2. हाई रिस्क केटेगिरी से जुडे़ हुए लोग जैसे 10 साल से कम उम्र के बच्चे, 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, एक से अधिक बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग घर से बाहर न निकलें।
3. बगैर मास्क के घर के बाहर बिल्कुल न निकलें।
4. अनावश्यक भीड़-भाड़ वाली जगह पर न जाएं।
5. व्यापारीगण मास्क एवं गलव्स का इस्तेमाल जरूर करें।
6. कार्यालयों में कर्मचारियों को शिफ्टों में बुलाएं। एक बार में आधे से अधिक कर्मचारियों को न बुलाया जाए।
7. फील्ड में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी मास्क एवं गलव्स जरूर पहने।
8. स्वच्छता, सेनीटाईजेशन एवं फाॅगिंग नियमित रूप से कराई जाए और कन्टेनमेन्ट जोन को सख्ती से लागू किया जाए।
9. रात्रि कर्फ्यू का पालन करें।
10. कोरोना की लड़ाई में शामिल योद्धाओं का सहयोग एवं सम्मान करें।
11. कोरोना की लड़ाई के लिए आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं एवं आक्सीजन इत्यादि की होल्डिंग न करें।
12. अफवाहों से बचे।

यूपी में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 208 और मरीजों की मौत

जानें कोरोना के उपचार के लिए कितनी जरूरी है ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा

महाराष्ट्र में कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा फैसला

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement