लखनऊ: लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगी नेम प्लेट में एक बार फिर बदलाव हुआ है। नेमप्लेट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम में सुधार किया गया है। पहले नेम प्लेट पर आदित्यनाथ योगी लिखा हुआ था अब सुधार कर योगी आदित्यनाथ लिखा है। बता दें कि शपथ ग्रहण के 9 दिनों बाद मुख्यमंत्री आवास 5 कालीदास मार्ग पर यह बदलाव दिखाई दे रहा है।
आदित्यनाथ योगी के नाम से ली थी शपथ
योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ आदित्यनाथ योगी के नाम से ली थी। जिसके बाद से ही उनके नाम में फेरबदल जारी है। योगी आदित्यनाथ जब मुख्यमंत्री बने थे तो यहां पर योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री के नाम से नेम प्लेट लगी थी जिसे बदलवाकर आदित्यनाथ योगी करवा दिया गया था। पर एक बार फिर इसे बदलकर योगी आदित्यनाथ कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
फिर क्यों बदला योगी का नाम
योगी का एक सांसद के तौर पर भी नाम योगी आदित्यनाथ ही रहा है और इसी नाम से अपने समर्थकों के बीच इसी नाम वह लोकप्रिय रहे हैं। लेकिन, अधिकारियों की तरफ से नेम प्लेट वही लगा दी गई जिस नाम से योगी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। लेकिन, अपने गृह-प्रवेश से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में आने से पहले अपना नेम प्लेट बदल दिया है। अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के तौर पर ही जाने जाएंगे।
योगी ने करवाया था CM आवास का शुद्धिकरण
सीएम योगी ने 5 कालिदास मार्ग पर स्थित मुख्यमंत्री आवास में आने से पहले वहां शुद्धिकरण करवाया था। योगी शुद्धिकरण से पहले लखनऊ के वीवीआई गेस्ट हाउस में ही रुके थे, वहां रहकर ही उन्होंने सभी बैठकें और मुलाकातें की थी।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आवास का शुद्धिकरण कराने के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ का तंज कसा था। अखिलेश यादव ने कहा था कि जब 2022 में वह दोबारा सत्ता में आएंगे तो पूरे मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाएंगे।