Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. शहीद के घर CM योगी आदित्यनाथ के 15 मिनट, कमिटमेंट हो तो योगी जैसा, देखें VIDEO

शहीद के घर CM योगी आदित्यनाथ के 15 मिनट, कमिटमेंट हो तो योगी जैसा, देखें VIDEO

जो कमिटमेंट किया था, उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा किया। 10 दिन पहले योगी आदित्यनाथ ने देवरिया के शहीद प्रेमसागर के बेटे से वादा किया था कि वो उनके गांव आएंगे, परिवार की मदद ज़रुर करेंगे और बेरोज़गार बेटे को नौकरी देंगे। आज इस वादे को निभाने

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 12, 2017 21:18 IST
yogi adityanath- India TV Hindi
yogi adityanath

देवरिया (उप्र): जो कमिटमेंट किया था, उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा किया। 10 दिन पहले योगी आदित्यनाथ ने देवरिया के शहीद प्रेमसागर के बेटे से वादा किया था कि वो उनके गांव आएंगे, परिवार की मदद ज़रुर करेंगे और बेरोज़गार बेटे को नौकरी देंगे। आज इस वादे को निभाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आज देवरिया के टीकमपार गांव गए। 15 मिनट तक परिवार के घरवालों से बात की और जब बाहर निकले तो सबके चेहरे पर तसल्ली का भाव था क्योंकि सीएम ने जो वादा किया था उसे निभाकर वो शहीद के गांव से रवाना हुए थे।

बता दें कि शहीद बीएसएफ जवान प्रेमसागर के शव के साथ सरहद पर पाकिस्तान ने बर्बरता की हदें लांघ दी थीं। न सिर्फ पाकिस्तानी फौज प्रेम सागर का सिर काटकर ले गई थी बल्कि शव को भी क्षत-विक्षत कर दिया था।

शहीद के घर...योगी का 'मिशन वादा'

जब 2 मई को प्रेमसागर का शव उनके पैतृक गांव टीकमपार पहुंचा तो घरवालों ने शव के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। बात इतनी बढ़ी कि शहीद के बेटे से खुद मुख्यमंत्री योगी ने टेलीफोन पर बात की। इस  बातचीत में मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि न सिर्फ़ वो शहीद के गांव आएंगे बल्कि परिवार की भी हरसंभव मदद करेंगे। इसी कड़ी में देवरिया पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले शहीद प्रेमसागर के स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि दी बल्कि उनके घर जाकर परिवार को भी पूरा भरोसा दिया।

जो योगी ने कहा...वो पूरा किया

करीब 15 मिनट तक मुख्यमंत्री शहीद प्रेमसागर के घर पर रहे और फिर गोरखपुर के लिए रवाना हो गए लेकिन इस पंद्रह मिनट की मुलाकात में परिवारवालों से बातचीत में सीएम योगी ने आर्थिक मदद दी। गांव में शहीद स्मारक और गर्ल्स इंटर कॉलेज बनाने का वादा किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने परिवार से किए वादे को निभाते हुए गांव को गोद भी लिया। ये दिलासा देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद प्रेमसागर के घर से बाहर आए।

देखिए वीडियो-

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement