नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों के कारण अकसर चर्चा में रहने वाली भाजपा नेता साध्वी प्राची ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को दूसरा पाकिस्तान बनने से बचा लिया। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाने के ऐलान पर ही साध्वी ने इसे हिंदूओं की जीत बताया था।
साध्वी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि योगी ने यूपी का सीएम बनकर न सिर्फ जनता में खुशी की लहर और उत्साह भरा है बल्कि यूपी को दूसरे पाकिस्तान होने से बचाया भी है। पूर्ववत अखिलेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जांच करने के योगी सरकार के आदेश की साध्वी ने तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए कामों की जांच होगी तो जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। योगी सरकार द्वारा की जा रही जांच से समाजवादी पार्टी की रातों की नींद हराम हो जाएगी।
ये भी पढ़ें
ऑपरेशन गोहत्या: India TV के कैमरे पर गाय के कातिलों का कबूलनामा
साध्वी से जब राज्य में शराबबंदी के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को शराब बैन करनी चाहिए। यूपी में शराबबंदी के बात काफी समय से की जा रही है। चुनाव से पहले बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने यूपी के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव से शराब बंद करने की अपील की थी। नीतीश कुमार ने बिहार में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्य में शराबबंदी लागू कर दी। उनके इस फैसले की तारीफ भी हुई।
साध्वी प्राची ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के बाद बहुत कुछ बदलने वाला है। अब उत्तर प्रदेश में जंगलराज का खात्मा हो जाएगा। पिछली सरकारों ने उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान बनाने के हालात पैदा कर दिए थे। मगर अब हालात सुधर जाएंगे।