नई दिल्ली: योगी सरकार प्रदेश में गरीब लड़कियों की शादी जिसके लिए राज्य सरकार के खर्चे पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि अब तक इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि 20 हजार रुपये में कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा और उसे कन्या के खाते में जमा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एक स्मार्टफोन का उपहार भी उसे मिलेगा। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस
समाज कल्याण विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवाह कराने की जिम्मेदारी डीएम के जिम्मे होगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के पहले चरण में 71,400 लड़कियों की शादी कराई जाएगी। पांच से अधिक विवाह होने पर यह समारोह क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नगर निगम और नगरपालिका परिषद के स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
योजना का लाभ 15 फीसदी अल्पसंख्यकों को भी: समारोह में सामान्य व्यक्ति व संस्थाएं भी उपहार दे सकेंगी। यदि कोई ऐसा करना चाहेगा तो पहले इसकी सूचना देनी होगी। साथ ही उपहार देने वाले का नाम, संख्या और अनुमानित मूल्य सूची बद्ध करके सूचना पटल पर प्रदर्शित भी करना होगा। इस योजना में अनसूचित जाति-जनजाति 30 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग 35, सामान्य वर्ग 20 और अल्पसंख्यक वर्ग की 15 प्रतिशत भागीदारी होगी।
ऐसी महिला से शादी करने पर योगी सरकार देगी 51 हजार रुपए
इससे पहले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने विधवा महिलाओं की गृहस्थी पुनः बसाकर उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए एक बड़ी पहल की। उत्तर प्रदेश में अब विधवा महिला से शादी करने पर सरकार की ओर से 51 हजार रुपए मिलेंगे। ये रकम आर्थिक मदद के रूप में दी जाएगी। इससे विधवाओं की जिंदगी में पुनः दांपत्य सुख तो आएगा ही, सामाजिक सरोकार में सरकार की ये बड़ी उपलब्धि भी होगी।
उत्तर प्रदेश में वैसे तो ये योजना कोई पहली बार लागू नहीं की गई है। महिला कल्याण विभाग की ओर से विधवा से शादी करने पर 11 हजार रुपए पहले ही दिए जाते थे। लेकिन प्रक्रिया जटिल थी और संबंधित लोगों को सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे। तो अब योगी सरकार ने इस योजना आसान बनाने के लिए नियमों में ढील दी है। जिससे ये योजना ज्यादा पारदर्शी और सुगम होगी।
ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्त्र हीं कर सकते थे एंट्री