Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश में छात्र अब बिना बैग के आएंगे स्कूल, योगी सरकार का ऐलान

उत्तर प्रदेश में छात्र अब बिना बैग के आएंगे स्कूल, योगी सरकार का ऐलान

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ऐलान करते हुए कहा कि नो बैग डे से जहां बच्‍चों को राहम मिलेगी वहीं इस दिन केवल ज्वायफुल एक्ट‍िविटी ही कराई जाएगी। ये निर्णय उप मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया।

India TV News Desk
Updated on: May 13, 2017 14:33 IST
no_school_bag_day- India TV Hindi
no_school_bag_day

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऐलान किया है कि प्रदेश के सभी प्राथमिक और माध्‍यमिक स्‍कूलों में शनिवार को नो बैग डे होगा। ऐसा करने से स्‍कूली छात्रों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए अधिकारियों को संभावनाओं पर काम करने और प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। वहीं, सरकार ने सभी राजकीय बॉयज इंटर कॉलेजों को को-एजुकेशन करने का भी फैसला किया है। (ये भी पढ़ें: भारत बना विश्व का चौथा शक्तिशाली देश, ये है इसकी सबसे बड़ी ताकत....)

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ऐलान करते हुए कहा कि नो बैग डे से जहां बच्‍चों को राहम मिलेगी वहीं इस दिन केवल ज्वायफुल एक्ट‍िविटी ही कराई जाएगी। ये निर्णय उप मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया। इससे छात्रों एवं शिक्षकों के बीच बेहतर संबंध व संवाद स्थापित हो सकेगा।

वहीं, छात्रों का व्यक्तित्व विकास भी हो सकेगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब सभी राजकीय बॉयज इंटर कॉलेजों में को-एजुकेशन शुरू किया जाएगा। अगर कोई कोई बालिका इन विद्यालयों में प्रवेश लेना चाहे तो वह प्रवेश ले सकती है। गर्ल्स इंटर कॉलेजों में हालांकि पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी।

उप मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को एक सप्ताह में प्रस्ताव तैयार कर पेश करने के लिए कहा है। उन्होंने प्रमुख सचिव से कहा कि शिक्षकों को जनगणना, निर्वाचन एवं प्राकृतिक आपदा के अलावा अन्य किसी कार्यों में इनकी ड्यूटी न लगाई जाए। इसके लिए भी एक प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें: जब दिल्ली के थाने में हुआ निर्वस्‍त्र प्रदर्शन, शर्म से भागे पुलिसवाले

यूपी में ऐसी महिला से शादी करने पर योगी सरकार देगी 51 हजार रुपए

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement