Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. निकाय चुनाव में BJP प्रत्याशी जीते तो उत्तर प्रदेश में बहेगी 'विकास की गंगा': योगी

निकाय चुनाव में BJP प्रत्याशी जीते तो उत्तर प्रदेश में बहेगी 'विकास की गंगा': योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ​जीते तो राज्य में 'विकास की गंगा' बहेगी

Reported by: Bhasha
Updated : November 20, 2017 20:17 IST
yogi adityanath
yogi adityanath

हरदोई (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ​जीते तो राज्य में 'विकास की गंगा' बहेगी। योगी ने यहां चुनावी सभा में केन्द्र और राज्य सरकार की उप​लब्धियों की चर्चा करते हुए कहा, ''नगर निकाय चुनाव के बाद भाजपा के मेयर, पालिकाध्यक्ष और चेयरमैन बनेंगे तो प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी।''

उन्होंने कहा, ''हमने सरकार गठन के साथ ही विकास का रास्ता तैयार करने का स्वप्न देखा था। सरकार नगर निगम, पालिका तथा पंचायत को विकास के लिए जो पैसा भेजेगी, उसका सदुपयोग तभी संभव है जब हमारे ही जनप्रतिनिधि निकायों में हो।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के शहरों के जो भी प्रमुख उत्पाद हैं, उनकी मार्केटिंग सरकार करेगी।

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव सामान्य रूप से स्थानीय चुनाव होते हैं। सरकार और राजनीतिक दलों को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता नहीं है। ''लेकिन हमने महसूस किया कि केंद्र और प्रदेश की योजनाओं को जनता के स्तर तक लागू किया जाए।'' योगी ने कहा कि सपा-बसपा ने 'नगरीय' को 'नारकीय' बना दिया था लेकिन आज प्रदेश में दंगे नहीं हो रहे हैं, अपराधी भाग रहे हैं और देश—दुनिया के उद्योगपति आ रहे हैं।

गोरखपुर की चुनावी सभा में योगी ने कहा कि भाजपा ने इस चुनाव में हर तबके और वर्ग के लोगों को मैदान में उतारा है ताकि नगर निकाय में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा ने कोई ठोस कार्य नहीं किया, जिससे विकास कार्य बाधित हुए।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement